Loading election data...

BOKARO NEWS :प्रतिष्ठित एसएचआरएम एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार से सेल सम्मानित

BOKARO NEWS : कार्यबल के समावेशी विकास के लिए अपनायी जा रही मानव संसाधन प्रणाली व पहल का प्रमाण

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:25 PM

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को नयी दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित एसएचआरएम इंडिया वार्षिक सम्मेलन-2024 में ‘समावेश, समानता और विविधता में उत्कृष्टता’ और ‘डिस्ट्रीब्यूटेड वर्कफोर्स प्रबंधन में उत्कृष्टता’ श्रेणियों में एसएचआरएम-एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये पुरस्कार सेल द्वारा देश भर में फैले अपने विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में संगठन के कार्यबल के समावेशी विकास के लिए अपनायी जा रही अग्रणी मानव संसाधन प्रणालियों और पहलों का प्रमाण हैं. कंपनी अपने कार्मिकों को अपनी सफलता का मूल आधार और अपने सभी परिचालनों का केंद्र बिंदु मानती है. कंपनी बेहतर कार्मिक प्रेरणा व जुड़ाव के लिए लगातार विभिन्न कदम उठा रही है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने उपरोक्त सम्मेलन के दौरान श्रोताओं को संबोधित किया. एक संवाद सत्र के दौरान सेल निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने सेल द्वारा अपनाए गये अभिनव मानव संसाधन प्रणालियों को साझा किया.

बीएसएल : जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट डी-कार्बोनाइजेशन के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल हरित इस्पात का उत्पादन, सर्कुलर इकोनॉमी की अवधारणा के तहत अपशिष्ट पदार्थों की री-साइकिलिंग सहित पर्यावरण अनुकूल संरक्षण के लिये कई अभिनव पहल कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बीएसएल के कोक एंड केमिकल विभाग में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन, विकास विभाग व पर्यावरण नियंत्रण विभाग द्वारा इएसजी पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें 30 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड सीसी) राकेश कुमार के साथ महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, महाप्रबंधक (इसीएस) एनपी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (इसीएस) प्रीति झा, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) अमित आनंद उपस्थित थे. सहायक महाप्रबंधक (ईसीएस) नितेश रंजन ने ईएसजी के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. पर्यावरण-अनुकूल हरित इस्पात का उत्पादन व पर्यावरण अनुकूल संरक्षण विषय पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version