Bokaro news: 24 वर्षों में झारखंड से पलायन में अप्रत्याशित वृद्धि हुई : इफ्तिखार महमूद
Bokaro news: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पेटरवार अंचल की बैठक में कई मुद्दाें पर चर्चा, क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जिन लोगों ने भी किया, रोजगार और आय में वृद्धि का कोई भी काम नहीं किया.
पेटरवार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पेटरवार अंचल की बैठक गुरुवार को पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट पोडदाग स्थित विवाह मंडप में की गयी. अध्यक्षता उत्तम बेसरा ने की. संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि झारखंड स्थापना की वर्ष -2000 की तुलना में वर्ष 2024 में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से दूसरे राज्यों में हुए पलायन में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. कहा कि एक अनुमान के अनुसार पिछले 24 वर्षों में पलायन में 10 गुना से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है. श्री महमूद ने कहा कि पिछले 24 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जिन लोगों ने भी किया, रोजगार और आय में वृद्धि का कोई भी काम नहीं किया गया. कहा कि राशन कार्डधारी, पेंशनधारी में वृद्धि हुई है, पर खेती और रोजगार घटना चला गया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों की गतिविधियां सिर्फ और सिर्फ शिलान्यास, उद्घाटन तथा लोगों को आश्वासन देते रहने तक सीमित रहा है.
इन्होंने किया संबोधित :
पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो ने रोजगार का अवसर बढ़ाने, खेती को लाभप्रद व बहुआयामी बनाने के लिए आंदोलन करने पर बल दिया. उमाचरण रजवार, पार्टी के अंचल सचिव महेंद्र मुंडा, कसमार अंचल सचिव दिवाकर महतो, आनंद कुमार सिंह, चुंबन महतो आदि ने भी संबोधित किया.ये थे मौजूद :
मौके पर मणिलाल बास्के, राजकुमार मांझी, गोविंद मांझी, दीनू रजवार, महेश रजवार, मंगल महतो, अजीत कुमार महतो, महादेव महतो, शंकर महतो, रवि कुमार, शिशिर पांडेय, पूरन तूरी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है