बोकारो : बायोमीट्रिक्स हाजिरी का बहिष्कार करेगी एनजेसीएस घटक यूनियन

सेल प्रबंधन ने बोनस पर अलोकतांत्रिक ढंग से एकतरफा फैसला कर चुपके से मजदूरों के खाते में पैसा डाल कर सेल के मजदूरों को ललकारा है. इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 11:34 AM
  • सेल प्रबंधन के बोनस पर एकतरफा फैसले के खिलाफ एनजेसीएस के पांचों घटक राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन की बैठक में संयुक्त आंदोलन चलाने का निर्णय

  • सेक्टर तीन स्थित बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक कार्यालय में जुटे एनजेसीएस नेता

मनोज कुमार सिंह, बोकारो : सेल प्रबंधन के एकतरफा बोनस फैसले के खिलाफ एनजेसीएस के पांचों घटक राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन की बैठक रविवार को सेक्टर तीन स्थित बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक कार्यालय में इंटक के बीएन चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी पांचों यूनियन ने सेल के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया. साथ ही साथ संयुक्त आंदोलन चलाने पर बल दिया गया. बायोमीट्रिक्स हाजिरी के बहिष्कार का निर्णय हुआ.

अलोकतांत्रिक ढंग से चुपके से मजदूरों के खाते में पैसा

एनजेसीएस नेताओं ने कहा कि सेल प्रबंधन के तानाशाह रवैया का मिलकर मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. सेल प्रबंधन ने बोनस पर अलोकतांत्रिक ढंग से एकतरफा फैसला कर चुपके से मजदूरों के खाते में पैसा डाल कर सेल के मजदूरों को ललकारा है. इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी. साथ में नेताओं ने यह भी कहा कि अब सिर्फ बोनस ही नहीं, बल्कि इस्पात मजदूरों का 39 माह का वेज रिवीजन का बकाया एरियर, पर्क्स का एरियर, ग्रेच्युटी सीलिंग पर रोक, नाइट शिफ्ट अलाउंस के साथ अन्य अलाउंस, पूर्ण वेज एग्रीमेंट की लड़ाई तेज होगी. प्लांट के उत्पादन व उत्पादकता में बराबर के हकदार ठेका मजदूर हर दिन शोषण के शिकार हो रहे हैं, उनके वेज रिवीजन पर वार्ता के बाद भी फैसला नहीं होता.

पूरे सेल के सभी प्लांट व माइंस में एक साथ होगा आंदोलन

बैठक में उपस्थित एनजेसीएस घटक यूनियन के नेताओं ने निर्णय लिया कि उक्त मांगों का लेकर पूरे सेल में सभी प्लांट व माइंस में एक साथ आंदोलन का बिगूल फूंका जायेगा. बैठक में इंटक के बीएन चौबे व बीएन उपाध्याय, एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह व सत्येंद्र कुमार, सीटू के बीडी प्रसाद व पवन कुमार मिश्र, एचएमएस के राजेंद्र सिंह व आरके सिंह, बीएमएस के विनोद कुमार और अतुल कुमार मौजूद थे.

Also Read: अश्विनी कुमार चौबे का बयान धनबाद व बोकारो उड़ान योजना में है शामिल, मापदंड पूरा करने पर बनेगा एयरपोर्ट

Next Article

Exit mobile version