16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : चोरी के दूसरे दिन सेक्टर छह इंस्पेक्टर ने खोज निकाला साढ़े छह लाख का गहना

सेक्टर छह ए-2060 में चोरी के दूसरे दिन सोमवार को अनुसंधान के क्रम में सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने लगभग साढ़े छह लाख का गहना ढूंढ़ निकाला. श्री कच्छप दूसरे दिन चोरी की घटना की जांच करने आवास में पहुंचे.

सेक्टर छह ए-2060 में चोरी के दूसरे दिन सोमवार को अनुसंधान के क्रम में सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने लगभग साढ़े छह लाख का गहना ढूंढ़ निकाला. श्री कच्छप दूसरे दिन चोरी की घटना की जांच करने आवास में पहुंचे. बारिकी से छानबीन की. कई संभावनाओं पर काम किया. घर से सोने व डायमंड के कंगन, सोने की चेन, इयर रिंग बरामद किया गया, जो चोर नहीं ले जा सके थे. गृह स्वामिनी मां अचल देवी व पुत्री अदीति को श्री कुमार ने गहनता के साथ घर में खोजबीन करने की सलाह दी है. सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर श्री कच्छप ने सेक्टर चार इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू के सहयोग से कई जगहों पर पूरी रात छापेमारी की.

इधर, कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. शनिवार की देर रात लगभग ढाई बजे चोरों ने सेक्टर छह ए के आवास संख्या 2058 व 2060 का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी. इसमें सोने-डायमंड के आभूषण व नकदी चोरी होने की बात सामने आयी थी. आवास संख्या 2060 की गृहस्वामी अदीति ने पुलिस को बताया था कि चोरों ने उनके आवास से लगभग आठ से नौ लाख के आभूषण व तीस हजार नकदी चोरी कर ली है. वहीं आवास संख्या 2058 के गृहस्वामी श्वेताभ ने बताया था कि लगभग डेढ़ लाख की सामग्री के साथ दस हजार रुपये नकदी की चोरी हुई है. अनुसंधान के क्रम में आवास संख्या 2060 के गृहस्वामी का लगभग साढ़े छह लाख का आभूषण मिल गया. इससे आवासधारी खुश है.

Also Read: बोकारो : झामुमो ने बिनोद बाबू के अधूरे सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें