बोकारो : कड़ाके की ठंड में एक दिन के नवजात को झाड़ियों में फेंका

कड़ाके की ठंड में चास के सोलागीडीह के शांति नगर में एक नवजात को किसी ने झाड़ियाें में फेंक दिया. रविवार की शाम उसके रोने की आवाज सुनकर किसी ने सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 1:48 AM

कड़ाके की ठंड में चास के सोलागीडीह के शांति नगर में एक नवजात को किसी ने झाड़ियाें में फेंक दिया. रविवार की शाम उसके रोने की आवाज सुनकर किसी ने सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी. सीडब्ल्यूसी की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को सदर अस्पताल की एनआइसीयू में इलाज के लिए दाखिल कराया. नवजात को फेंकने की जानकारी टीम की सदस्य रकीबा को मिली थी. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष शंकर रवानी ने सूचना मिलने पर सदस्य प्रीति व प्रगति शंकर वहां पहुंचे. ठंड के कारण नवजात का शरीर नीला पड़ रहा था. नवजात को कंबल में लपेटकर टीम के सदस्य तुरंत सदर अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के निर्देश पर तत्काल इलाज शुरू हुआ. डॉ कुमार ने बताया कि नवजात में नाल लगा हुआ है. प्लेसेंटा का कुछ हिस्सा भी शरीर से चिपका हुआ है.

Also Read: बोकारो : घायल होमगार्ड की मौत, नियोजन के आश्वासन पर शव ले गये परिजन

Next Article

Exit mobile version