बोकारो : घरेलू विवाद में एक की मौत, प्राथमिकी दर्ज
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोयलाडीह की रहने वाली चांदनी देवी ने सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज करायी. चाचा ससुर उमेश रजवार, भैसुर हराधन रजवार, देवर जय प्रकाश रजवार, ननद बॉबी कुमारी व कुसमा देवी को आरोपी बनाया है.
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोयलाडीह की रहने वाली चांदनी देवी ने सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज करायी. चाचा ससुर उमेश रजवार, भैसुर हराधन रजवार, देवर जय प्रकाश रजवार, ननद बॉबी कुमारी व कुसमा देवी को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में कहा है कि मेरी शादी वर्ष 2022 में विकास रजवार से हुई थी. ससुर के जमा पैसे को लेकर हमेशा चाचा ससुर व परिवार के सदस्यों द्वारा झगड़ा किया जाता था. शनिवार को इसी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जिसमें सभी आरोपी ने मेरे पति के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद मारपीट शुरू कर दी, जिससे उनकी मौत हो गयी.
शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक युवती (24) ने बोकारो महिला थाना में सोमवार मामला दर्ज कराया. शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. जबरन गर्भपात कराने की बात कही है. मामले में धनबाद राजगंज के रहने वाले रामकिशन साव को दुष्कर्म का आरोपी बनाया है. पीड़िता के अनुसार सोशल मीडिया के जरिये आरोपी से संपर्क हुआ. धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी. पीड़िता से आरोपी ने रांची के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने के दौरान, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला के बांदामुंडा, रांची, धनबाद व सिटी पार्क बोकारो में शारीरिक संबंध बनाया. जब पीड़िता ने शादी का दवाब बनाया तो उसने इनकार कर दिया.
बाइक चोरी का मामला दर्ज
झोपड़ी कॉलोनी के रहने वाले त्रिलोकी नाथ गुप्ता ने माराफारी थाना में सोमवार को बाइक चोरी का एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि घर के बाहर से बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद बाइक नहीं मिली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
Also Read: बोकारो : अमित सोरेन बने आदिवासी विकास मंच संघ के अध्यक्ष