12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सांप के काटने से एक महिला की मौत

कसमार प्रखंड अंतर्गत बरइकला पंचायत के बरइकला ग्राम निवासी सह वनवासी कल्याण केंद्र के वैध चंडीचरण महतो की पत्नी राजूबाला देवी (70) की मौत सर्पदंश से हो गयी.

कसमार प्रखंड अंतर्गत बरइकला पंचायत के बरइकला ग्राम निवासी सह वनवासी कल्याण केंद्र के वैध चंडीचरण महतो की पत्नी राजूबाला देवी (70) की मौत सर्पदंश से हो गयी. बताया जाता है कि राजूबाला देवी गत रविवार को करकट्टा खुर्द के ब्राह्मणडीह टोला के निकट दूसरे की खेत में धान खा रही दूसरे की बकरी को हटाने गयी, तो अचानक उनके पैर में सांप (रसेल्स वाइपर) ने काट दिया. काफी रक्त स्राव होने लगा. वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उन्हें गोमिया स्थित एक अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की संध्या पांच बजे उनकी मौत हो गयी.

बुधवार को जैसे ही मृतका का शव बरइकला गांव पहुंचा वैसे ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. सूचना पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो शाम में पहुंचे व परिजनों को ढाढ़स बंधाया. स्थानीय बांकीगड्डा शमसान घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Also Read: बोकारो : ऑटो तथा बाइक की टक्कर में दो लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें