12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल ओपन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में बोकारो के प्रतिभागियों का रहा दबदबा

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सभी लोग लॉकडाउन में हैं, इस समय को कलाकारों के लिए उपयोगी बनाने के लिए मैट्रिक (स्टेप ऑफ humanity) रांची, और हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार, गोमिया विज्ञान प्रसार का गोल्ड लेबल क्लब के बैनर तले ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें झारखंड के कई जिलों समेत देश के अनेक राज्यों के भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और अपनी कलाकारी आजमाते नजर आ रहे हैं.

नागेश्वर

गोमिया : वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सभी लोग लॉकडाउन में हैं, इस समय को कलाकारों के लिए उपयोगी बनाने के लिए मैट्रिक (स्टेप ऑफ humanity) रांची, और हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार, गोमिया विज्ञान प्रसार का गोल्ड लेबल क्लब के बैनर तले ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें झारखंड के कई जिलों समेत देश के अनेक राज्यों के भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और अपनी कलाकारी आजमाते नजर आ रहे हैं.

Also Read: बरियातू में रह रहे रांची के पूर्व DDC की कोरोना से मौत, अपार्टमेंट को किया गया सील

पांच दिनों में प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें अभी तक ऑनलाइन एक्टिंग चैलेंज, ऑनलाइन स्क्रिप्ट एंड स्टोरी राइटिंग चैलेंज समाप्त हो चुका है और ऑनलाइन सिंगिंग एवं टिक-टॉक चैलेंज का परिणाम जारी किया गया है. मैट्रिक्स के कोऑर्डिनेटर अभीराज कुमार एवं हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार के कोऑर्डिनेटर नीरज कुमार ने बताया कि आगे भी कई प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी.

ये हैं विजेता

ऑनलाइन टिक टॉक चैलेंज

प्रथम – यासमीन (चंडीगढ़)

द्वितीय – वैष्णवी (चिरा चास बोकारो)

तृतीय – अस्मिता (रांची)

बेस्ट क्रिएटिव टिक टॉक – नेहा कुमारी (रांची)

बेस्ट थीम टिक टॉक – भरत मिधा (मुंबई)

सांत्वना पुरस्कार – मधु कुमारी (रांची), रानी कुमारी (गोमिया बोकारो), प्रतिमा कुमारी (ललपनिया बोकारो), आकृति सिंह (स्वांग गोमिया बोकारो)

लॉक डाउन खत्म होते हैं सभी विजेताओं सम्मान करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका मैट्रिक्स के फाउंडर अभिराज कुमार हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार के फाउंडर नीरज कुमार, पुलकित राज, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार की रही.

ऑनलाइन सिंगिंग चैलेंज

पुरुष

प्रथम – महफूज खान (रांची)

द्वितीय – सोहेल परिनर (जम्मू), राहुल रॉय (बीटीपीएस बोकारो),

तृतीय – रितिक कुमार (गुमला), अशफाक खालिद (वेस्ट बंगाल)

बेस्ट क्रिएटिव्स मेल सॉन्ग – रंजीत कुमार (रांची)

बेस्ट लवली वॉइस – हरदयाल मिधान (रांची)

ऑनलाइन सिंगिंग चैलेंज

महिला

प्रथम – दीपशिखा (गोमिया बोकारो)

द्वितीय – प्रिया अंबाश्त (वेस्ट बंगाल) ,‌ काजल रॉय (जमशेदपुर)

तृतीय – वैष्णवी (चिरा चास बोकारो), स्वीटी कुमारी (रांची)

सांत्वना पुरस्कार – शिवानी झा (रांची)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें