बोकारो : जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार, नालियां हुई जाम
चास नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही. हड़ताल से चास के सड़क, बाजार, मुहल्लों व चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग गया है.
चास नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही. हड़ताल से चास के सड़क, बाजार, मुहल्लों व चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग गया है. ज्यादातर मुहल्लों में नाली जाम हो गयी है. वहीं सभी सफाई कर्मी रामनगर कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन के पास जुटे और आगे की रणनीति बनायी. सभी ने निगम के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है. उपायुक्त को लिखित शिकायत कर अपनी समस्या से अवगत भी कराया गया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी. बतातें चले कि विभिन्न मांगों को लेकर 18 दिसंबर से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं.
अब आश्वासन नहीं देना होगा अधिकार
सफाई कर्मी मोहन हाड़ी, राजू डोम, अशोक बाउरी, सुनील कालिंदी, अनिल कालिंदी, प्रदीप कालिंदी ने कहा अगर निगम प्रशासन हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करेगी, तो चास नगर निगम के सफाई एजेंसी के कार्य को बंद करायेंगे. शनिवार को निगम कार्यालय मे धरना प्रदर्शन के साथ निगम के मुख्य द्वार पर ताला जड़ेंगे. अब हमलोग सिर्फ आश्वासन से मानने वाले नहीं है. इस बार हमलोग अपना हक अधिकार ले कर रहेंगे. मौके पर राकेश कालिंदी, दयाल बाउरी, शिबू बाउरी, विष्णु हाड़ी, भोला बजाज, राजा बाउरी, पुतुला देवी, माया कुमारी, प्यारी देवी, गुड़िया देवी, मेनका, रंजीत, सुजीत सहित सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद थे.
जल्द सफाई नहीं हुई, तो लाेग पड़ेंगे बीमार
पुराना बाजार निवासी राजू मोदक, धनंजय भट्टाचार्य, विकास कुमार व जोधाडीह मोड़ निवासी अनूप हलदार, दिलीप गोराई ने कहा कि गंदगी से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. दुकान में ग्राहकों को आने में दिक्कत हो रही है. नाली जाम होने के कारण चारों तरफ दुर्गंध फैल रही है. जल्द से जल्द सफाई नहीं हुई ,तो लोग बीमार पड़ेंगे .