बोकारो में डॉ इरफान अंसारी पर फायरिंग मामले में पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा, मोबाइल फोन की होगी जांच

Dr Irfan Ansari Case: कई एंगल से पुलिस जांच कर रही है. दाढ़ी वाले युवक की खोज के लिए सीसीटीवी के अलावा भी कई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. मामले के उद्भेदन में जुटी एसआइटी लगातार जांच का दायरा बढ़ा रही है.

By Mithilesh Jha | October 3, 2022 8:19 PM
an image

Dr Irfan Ansari Case: डॉ इरफान अंसारी पर गोली चलाये जाने की घटना के तीन दिन बीत गये. अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा है. मुस्कान अस्पताल के संचालक सर्जन डॉ इरफान अंसारी पर गोली चलाने वाले दोनों युवकों की तलाश में बोकारो पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है. साथ स्थानीय मोस्ट वांडेट क्रिमिनल्स पर भी नजर रखी जा रही है.

बोकारो पुलिस ने साइबर सेल को किया एक्टिव

कई अपराधियों से एसआइटी के सदस्य पूछताछ कर चुके हैं. कई से पूछताछ का दौर जारी है. कई एंगल से बोकारो पुलिस जांच कर रही है. दाढ़ी वाले युवक की खोज के लिए सीसीटीवी के अलावा भी कई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. मामले के उद्भेदन में जुटी एसआइटी लगातार जांच का दायरा बढ़ा रही है. पुलिस घटनास्थल पर गोली चलने के वक्त एक्टिव सभी मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है, जिसकी जांच की जायेगी. साइबर सेल को एक्टिव किया गया है.

Also Read: बोकारो के जाने माने डॉक्टर इरफान अंसारी पर चलीं गोलियां, बाल-बाल बचे
दो दिन बाद भी बोकारो पुलिस के हाथ खाली

सोमवार तक बोकारो पुलिस ने डॉ इरफान से घटना को अंजाम देने वाले युवकों का स्केच बनवाने के लिए संपर्क नहीं किया था. हालांकि, डॉ इरफान अंसारी के घर के आसपास व मखदुमपुर से मुस्कान अस्पताल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की लगातार निगरानी की जा रही है. संदिग्ध युवकों पर भी नजर रखी जा रही है. घटना के दो दिन गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा में व्यस्त पुलिस

रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने बोकारो पुलिस को घटना में संवेदनशीलता बरतते हुए मामले के उद्भेदन में सक्रियता बरतने का निर्देश दिया था. रविवार को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया. बॉडीगार्ड को डॉ अंसारी के साथ साये की तरह रहने की हिदायत दी गयी है. हालांकि, दुर्गा पूजा के कारण पुलिस पंडाल व श्रद्धालुओं की सुरक्षा में व्यस्त है.

डॉ इरफान को उपलब्ध कराया गया बॉडीगार्ड

बोकारो के डीएसपी (मुख्यालय) मुकेश कुमार ने कहा है कि पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. गठित एसआइटी के हर सदस्य घटनाक्रम पर बारिकी से लगातार काम कर रहे है. जल्द ही घटना में संलिप्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डॉ इरफान को बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया गया है.

रिपोर्ट- रंजीत कुमार, बोकारो

Exit mobile version