गोली चलने की अफवाह से परेशान रही बोकारो पुलिस
सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की नेहरू को-ऑपरेटिव कॉलोनी में गोली चलने की उड़ी थी अफवाह, जांच में मजदूर से मारपीट की बात आयी सामने
बोकारो. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के नेहरू को-ऑपरेटिव कॉलोनी में गोली चलने की अफवाह सोमवार को उडी. सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सेक्टर 12 थाना की पुलिस गोली रेस हो गयी. पूरी कॉलोनी में छापेमारी की गयी, लेकिन गोली चलने का कोई भी निशान नहीं मिला. ना ही गोली चलने की घटना की पुष्टि किसी ने की. कोई साक्ष्य भी नहीं मिली. सिटी डीएसपी को छानबीन के दौरान पता चला कि नेहरू को-ऑपरेटिव निवासी कर्नल अजय कुमार के एक प्लाट पर निर्माण कार्य के दौरान भू-माफियाओं ने काम बंद करने को लेकर कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की. घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंचे डीएसपी रंजन ने कहा कि प्लॉट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फिलहाल किसी ने गोली चलाने की पुष्टि नहीं की है. मारपीट की बात सामने आयी है. घटना को लेकर पुलिस संवेदनशील है. प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. कर्नल अजय कुमार के अनुसार प्लाट पर काम बंद करने को लेकर मजदूरों के साथ मारपीट की गयी है. सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना के आधार पर बदमाशों की पहचान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है