Bokaro News : बोकारो के चर्चित ठेकेदार शंकर रवानी (18 जुलाई 2024) की हत्या करने वाले मुख्य शूटर विकास का रिमांड अवधि शुक्रवार को खत्म हो गयी. हरला पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने रिमांड अवधि खत्म होने पर विकास को शनिवार को पटना पहुंचा दिया. चर्चा है कि पूछताछ के दौरान विकास ने शंकर रवानी हत्याकांड से जुड़ी कई आम जानकारी हरला पुलिस को दी है. ज्ञात हो कि पटना न्यायालय में मंगलवार को विकास ने आत्मसमर्पण किया था. जानकारी मिलते ही बोकारो पुलिस रेस हो गयी थी. इसके बाद विकास को रिमांड पर लेने को लेकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन व हरला थाना इंस्पेक्टर सह केस अनुसंधानकर्ता अनिल कत्छप ने शंकर हत्याकांड से जुडे सभी कागजात दुरूस्त किया. पटना न्यायालय से विकास को रिमांड पर बोकारो ले आए.
अब बिट्टू व निशू की तलाश होगी पूरी :
विकास से पूछताछ के बाद शंकर हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझ सकेगी. हत्याकांड से जुड़े हथियार व हत्याकांड का सुपारी लेनेवाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी संभव होगी. बोकारो पुलिस को विकास के बाद बिट्टू व निशू की तलाश करने में आसानी होगी. तत्कालीन बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद बताया था कि कांट्रेक्ट किलर की पहचान बोकारो पुलिस द्वारा कर लिया गया है. सभी शूटर बिहार के मोकामा (विकास, बिट्टू व निशू) के रहनेवाले हैं.हत्याकांड से जुडे कई आरोपी हैं जेल में :
फिलहाल शंकर रवानी हत्याकांड से जुड़े मुख्य साजिशकर्ता, रेकीकर्ता, हथियार उपलब्ध करानेवाला व वाहन चालक को गिरफ्तार कर हरला पुलिस ने चास जेल पहुंचा दिया है. अनुसंधानकर्ता हरला इंस्पेक्टर श्री कच्छप एसआइटी टीम के साथ लगातार कई बार पटना शूटर के ठिकाने पर पहुंचे थे, लेकिन शूटर के हर बार ठिकाना बदलने के कारण पकड़ा नहीं जा सका था. हत्याकांड की जांच के दौरान बोकारो पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला था. बोकारो पुलिस के लिए हत्याकांड के मामले में सफलता की सबसे बडी पहली सीढ़ी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है