बोकारो : दवा व्यवसायी के बंद घर से पांच लाख की संपत्ति चोरी
गोविंदपुर थाना अंतर्गत बैंक कॉलोनी साबलपुर रोड निवासी दवा व्यवसायी महेश कुमार पाठक के बंद घर से अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. श्री पाठक दुर्गापूजा में सपरिवार अपना पैतृक आवास चास, जिला बोकारो चले गये थे.
-
दुर्गा पूजा में पैतृक आवास चास गया था पाठक परिवार
गोविंदपुर. गोविंदपुर थाना अंतर्गत बैंक कॉलोनी साबलपुर रोड निवासी दवा व्यवसायी महेश कुमार पाठक के बंद घर से अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख की संपत्ति चुरा ली. श्री पाठक दुर्गापूजा में सपरिवार अपना पैतृक आवास चास, जिला बोकारो चले गये थे. पड़ोसियों ने उन्हें मंगलवार को सूचना दी तो वह चास से अपने आवास पहुंचे. उन्होंने अपने आवास के दो कमरों की दोनों अलमारी टूटी पायी. दोनों अलमारी से सात भरी सोने की चेन, चूड़ी, हार, कान की बाली, अंगूठी तथा दवा व्यवसाय के 1.26 लाख नकद तथा पत्नी छाया देवी के 47 हजार नगद अपराधियों ने चुरा लिये. उन्होंने गोविंदपुर थाना को घटना की सूचना दी. मंगलवार आधी रात को गोविंदपुर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. श्री पाठक ने बताया कि उन्होंने एक लड़के को रात में घर में सोने की जिम्मेदारी दी थी, परंतु वह लड़का सोने नहीं आया. इस बीच मौका पाकर अपराधियों ने हाथ साफ कर लिया.
चोरी के सामान के साथ गोविंदपुर का युवक गिरफ्तार
पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बांधगोड़ा गांव निवासी हरिपद महथा के घर के सदस्य सो रहे थे. इस बीच आराेपी ने एक कमरे का ताला तोड़ कर एलसीडी टीवी की चोरी कर ली. रात में ही इसकी भनक घरवालों को लग गयी. उन्होंने इसकी सूचना पिंड्राजोरा थाना प्रभारी दीपक कुमार साह को दी. थाना प्रभारी, महेंद्र भगत, दुर्गा सोरेन ने छापेमारी कर चोरी गये सामान के साथ सरफराज अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि सरफराज अंसारी गोविंदपुर (धनबाद) का रहने वाला है. वह फोरलेन में लेबर का काम करता है.
Also Read: VIDEO: बोकारो के बांसगोड़ा में भीड़ ने महिला को जिंदा जलाया