Loading election data...

अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो पब्लिक स्कूल बना उपविजेता

अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बीपीएस के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:58 PM

बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-03 की बास्केटबाॅल टीम डाॅ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय बास्केटबाॅल टूर्नामेंट में अंडर-14 बालक वर्ग में उप विजेता रही. प्रतियोगिता एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल-सेक्टर चार में 26 व 27 अप्रैल 2024 को हुई. इसमें बोकारो के 10 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में बोकारो पब्लिक स्कूल की बास्केटबाॅल टीम ने पहले मैच में डीएवी सेक्टर चार को 22-03 से हराया. दूसरे मैच में एमजीएम को 19-06 से हराया. फाइनल मैच में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल से 16-09 से हार कर उप विजेता बनी. सोमवार को स्कूल परिसर में सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर प्राचार्या सुधा शेखर की ओर से स्वागत व सम्मानित किया गया.

विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम गौरवान्वित किया : प्राचार्या

प्राचार्या डाॅ सुधा शेखर ने कहा कि विद्यार्थियों ने स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है. विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता की तैयारी विद्यालय के शारीरिक आकाश कुमार मंडल के मार्गदर्शन में किया. खिलाड़ियों में हषग्नाथ, सुमन मूर्मू, अनिकेत कुमार, अमनदीप शर्मा, मोहित कुमार, आदर्श कुमार, नंदकिशोर हेंब्रम, उत्कर्ष कुमार व आदर्श शामिल है.

शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : कैप्टन यादव

नौ विजेता खिलाड़िया में छह विद्यार्थी विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं. खिलाड़ियों की इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी. यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल के साथ-साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी प्रसन्नता प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कैप्टन यादव ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के समग्र विकास के लिये कृतसंकल्प है. शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version