Loading election data...

बोकारो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शहीदों को नमन, देशभक्ति का संदेश

विद्यालय में मनाया गया क्रांति दिवस, विद्यार्थियों ने विभिन्न वेशभूषा में प्रस्तुतियों से मोहा मन

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:56 PM
an image

बोकारो. खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह, उधम सिंह, अशफाकुल्ला खान, गणेश दामोदर सावरकर, रोशन सिंह, जतींद्र नाथ दास, दुर्गावती देवी, मगवती चरण बोहरा, मदन लाल ढिगरा, अरबिंदो घोष, रानी लक्ष्मी बाई…बोकारो पब्लिक स्कूल-03 के बच्चों ने शुक्रवार को क्रांतिकारियों का रूप धारण कर देशभक्ति का संदेश दिया. मौका था क्रांति दिवस का. बोकारो पब्लिक स्कूल-03 के बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों की वेश-भूषा धारण कर शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने भारतमाता व शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर की. कार्यक्रम में सुमोजीत रूई दास, गौरव देव, शिवम सिंह, आर्यन माहापात्रा, नवाजिश अकरम, मो. इरफान अहमद, राहिल नसिम, चिराग सुमन, आदर्श परमाणिक, सब्बा नाज, आनंद, अमूल्या आर्या, मोहित कुमार, राशि कुमारी स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों की वेश-भूषा दिखे. मौके पर विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, अर्चना सिंह, अमरजीत कौर, कुमारी नूतन, गूंजा चौधरी, रूपा दासगुप्ता, भानू प्रताप, शैली, भारिया, श्वेता, अंकिता, आकाश कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.

बोकारो जिला सर्वोदय मंडल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

बोकारो.

क्रांति दिवस पर शुक्रवार को बोकारो जिला सर्वोदय मंडल की ओर से जिला अध्यक्ष अदीप कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर 4 गांधी चौक स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि व गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ. उपस्थित लोगों ने अगस्त क्रांति के प्रणेता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी व उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया. गोष्ठी को अदीप कुमार, मनोज भारतीय, रमाकांत वर्मा, उमेश तूरी, महावीर कुमार, राजीव भूषण सहाय आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में आइए सिद्दीकी, पुण्यानंद दास, समर महतो, महावीर महतो, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version