बोकारो : पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर निकाली रैली, जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता जरूरी

रोटरी इंटरनेशनल की ओर से पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को रोटरी क्लब चास, रोटरी क्लब बोकारो व रोटरी क्लब मिडटाउन कपल के सदस्यों की ओर से संयुक्त रूप से पोलियो उन्मूलन रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 12:01 PM
  • पोलियो उन्मूलन अभियान को निकाली रैली, रोटरी प्ले स्कूल-सेक्टर चार पहुंच कर हुई सभा

  • रोटरी क्लब चास, रोटरी क्लब बोकारो व रोटरी क्लब मिडटाउन कपल के सदस्य हुए शामिल

वरीय संवाददाता, बोकारो : रोटरी इंटरनेशनल की ओर से पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को रोटरी क्लब चास, रोटरी क्लब बोकारो व रोटरी क्लब मिडटाउन कपल के सदस्यों की ओर से संयुक्त रूप से पोलियो उन्मूलन रैली निकाली गयी. रैली में रोटरी के सदस्य पल्स पोलियो जन जागरूकता फैलाने वाली स्लोगन की लिखित तख्तियों व बैनर को लेकर चल रहे थे. रैली शहर के मुख्य मार्ग से जागरूकता का प्रचार-प्रचार करते हुए रोटरी प्ले स्कूल-सेक्टर चार पहुंच एक सभा के रूप में परिणत हो गयी. मुख्य अतिथि रोटरी जिला 3250 के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश केजरीवाल ने कहा : अभी भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो वायरस सक्रिय है. यह पूरे विश्व में फैल सकता है. इसलिए इसे जड़ से मिटाने के लिए जागरूक होना बेहद आवश्यक है. इसमें रोटरी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम में विश्व से पाेलियो को समाप्त करने का संकल्प लिया गया.

यदि जागरूक नहीं रहे तो फिर से पोलियो

मुख्य संयोजक व सहायक मंडल अध्यक्ष संध्या राज ने कहा : विश्व के सभी देशों से समाप्त होने तक अभियान जारी रहेगा. चास रोटरी क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद व रोटरी मिडटाउन कपल की अध्यक्ष अमिषा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा : रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि यदि जागरूक नहीं रहे तो फिर से पोलियो पैर पसार सकता है.

पोलियो मुक्त भारत में सहभागी बनने की अपील

रोटरी क्लब चास के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने लोगों से पोलियो मुक्त भारत में सहभागी बनने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. आरएन प्रधान, डॉ. राजदीप, साजन कपूर, मंजीत सिंह व प्रदीप रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सभी ने जागरूकता पर बल दिया. कार्यक्रम में पोलियो उन्मूलन रैली में नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, विनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, डॉ संजीव, हरबंस सिंह, कुमार अमरदीप, अनूप अग्रवाल, अशोक तनेजा, अशोक जैन, पीए जकारिया, संजय जैन, हरदीप सिंह, मनोज अग्रवाल, माधुरी सिंह, मिनी कपुर, सपना सेठ, उषा कुमार, सुमि कौर, सुनीता जैन, ललिता अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Also Read: बोकारो : बायोमीट्रिक्स हाजिरी का बहिष्कार करेगी एनजेसीएस घटक यूनियन

Next Article

Exit mobile version