बोकारो जिला में रामनवमी का त्योहार 30 मार्च को (Ram Navami Kab Hai) मनाया जायेगा. चास अनुमंडल अंतर्गत कुल 78 अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला जायेगा. इसमें 36 लाइसेंसी व 42 गैर लाइसेंसी अखाड़ा है, वहीं बेरमो अनुमंडल में 236 अखाड़ों की ओर से जुलूस निकाला जायेगा. त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ न्याय सदन के सभागार में बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
डीसी ने कहा कि सभी अखाड़ों का जुलूस निर्धारित रूट से ही निकलेगा. बोकारो जिले में जुलूस का मार्ग नहीं बदलेगा. चूंकि रमजान का त्योहार इन्ही दिनों में शुरू हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए जुलूस पर विशेष निगरानी रहेगी. सभी जुलूस पर सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों पर विशेष गश्ती रहेगी.
Also Read: Ram Navami: रांची के बड़गाईं में 1955-56 से निकल रही है रामनवमी की शोभायात्रा
एसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रहेगी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. जिला नियंत्रण कक्ष से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. कोई भड़काऊ मैसेज या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसा पोस्ट संचारित होने पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर आगामी 25 मार्च को निर्धारित शांति समिति की बैठक में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त श्री चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वले इलाकों में विशेष चौकसी रखें. विधि-व्यवस्था की दृष्टिकोण से रामनवमी महत्वपूर्ण त्योहार है. चूंकि बोकारो में सभी त्योहार जिस प्रकार अब तक भाईचारे के साथ मनाया गया है, जिला वासी पुनः अपनी भाईचारे की भावना से रामनवमी त्योहार भी मनायेंगे, ऐसा विश्वास है. कोई चूक न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. आपदा प्रबंधन के तहत एनडीआरएफ की टीम की तैनाती रहेगी. सभी कंट्रोल रूम के समीप एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम रहेगी.
Also Read: Ram Navami 2023: रामनवमी से पहले गुमला में महावीरी झंडों की हुई पूजा, भक्तिमय हुआ शहर
एसपी श्री झा ने कहा कि जुलुस का मार्ग क्लियर रखें. निर्धारित रूट से ही जुलुस निकलेंगे. संवेदनशील इलाके को चिह्नित कर विशेष गश्ती रखेंगे. 107 के तहत पूर्व आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. मॉक ड्रील भी किया जायेगा. डीजे वालों व अखाड़ों से लिखित लें कि वे भड़काऊ गाने नहीं बजायेंगे. जगह-जगह पर आवश्यकतानुसार मिनी कंट्रोल रूम बनाया जायेगा.
बैठक में डीडीसी कीर्तिश्री जी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, विशेष पदाधिकारी विवेक सुमन, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, दोनों अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक, सभी सीओ व सभी बीडीओ, सभी डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी व सभी थाना के प्रभारी मौजूद थे.