रन फाॅर ड्रग फ्री झारखंड के लिए दौड़ा बोकारो
मैराथन बोकारो हवाई अड्डा से हुआ शुरू, अमृत पार्क गरगा पुल पर समापन
बोकारो. झारखंड को नशामुक्त बनाने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मंगलवार को रन फाॅर ड्रग फ्री झारखंड मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन की शुरुआत बोकारो हवाई अड्डा से हुई. जो अमृत पार्क गरगा पुल पहुंच समाप्त हुई. डीपीएलआर मेनका ने कहा कि मादक पदार्थों पर रोक, नशे को ना जिंदगी को हां के तहत पूरे जिले में जन जागरूकता के लिए 19 से 26 जून तक अलग-अलग विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधि का आयोजन कर जागरूकता किया जा रहा है. एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन एक वैश्विक चुनौती है. संभावित पीड़ितों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली बर्बादी के बारे में जागरूक करने को लेकर यह पहल है. डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर व मन पर खराब प्रभाव होता है. सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सीएस डॉ दिनेश कुमार, डीएसओ शालिनी खालखो, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, डीएसडब्लूओ पूर्णिमा, जिला कोषागार पदाधिकारी गुलाब, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है