12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : 7 माह से चास तेलमच्चो पुराना पुल का मरम्मत बंद, आवागमन ठप, आए दिन हो रही दुर्घटना

दामोदर नदी पर बने चास तेलमच्चो पुराना पुल लगभग साल भर से बंद है. नया पुल बनने के बाद आवागमन दोनों पुल से हो रहा था. लोगों को आने-जाने मे बहुत सुविधा हो रही थी.

चास, संतोष कुमार : दामोदर नदी पर बने चास तेलमच्चो पुराना पुल लगभग साल भर से बंद है. नया पुल बनने के बाद आवागमन दोनों पुल से हो रहा था. लोगों को आने-जाने मे बहुत सुविधा हो रही थी. कुछ महीने बाद पुराना पुल जर्जर होने के कारण संबंधित विभाग ने मरम्मत काम शुरू कराया, लेकिन काम को पूरा नहीं किया गया. फिलहाल लगभग छह-सात महीने से मरम्मत बंद है. नया पुल से ही लोग लोग आना-जाना कर रहे हैं. स्थानीय निवासी व झारखंड आंदोलनकारी पार्वती महतो, कुमोद महतो, लक्ष्मण महतो, रवि कुमार, सलीम अंसारी, रूपलाल महतो, गोपाल महतो, संटू नायक, सलीम अंसारी, राजेंद्र सहित अन्य लोगों ने कहा कि रास्ता एकतरफा होने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है.

समस्या का जल्द हाे समाधान

लोगाें ने कहा कि सेक्टर 11 से निकलने वाली सड़क पुराना पुल के रास्ते को जोड़ती है. उसी रोड को बंद कर दिया गया है, जिस कारण लोग असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. मरम्मत के दौरान पुराना पुल की एक तरफ की रेलिंग को बनाने के उद्देश्य से तोड़ा गया था. रेलिंग नहीं होने के कारण दर्जनों बार कई जानवर गिरकर चोटिल हो चुके है. गिरने के दौरान एक दो जानवर की मौत भी हो चुकी है. लोगों ने कहा अगर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो दुर्घटना बढ़ती रहेगी. जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे.

दुकानदारों का रोजगार हो रहा प्रभावित

स्थानीय दुकानदार सुभाष महतो, कीर्तन महतो, डोमन महतो, निरंजन महतो, बुटन महतो, इंद्रजीत, सुंदरलाल, धीरेन सहित अन्य ने कहा कि हमारी दुकान व होटल पुराना पुल के रास्ते स्थित है. आवागमन करने के दौरान लोग नाश्ता करने व जरूरत का सामान लेने रुकते थे, लेकिन पिछले एक से साल से हमलोगों का कारोबार प्रभावित है. रोजी-रोटी जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है. जिला प्रशासन और सरकार से मांग करते है जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूर्ण कराए.

Also Read: बोकारो : होमगार्ड बहाली में धांधली का आरोप, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, मेधा सूची तत्काल रद्द करने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें