बोकारो नदी पर बना पुल हुआ जर्जर, ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी

ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी

By Prabhat Khabar Print | May 31, 2024 12:32 AM

प्रतिनिधि, गोमिया गोमिया और होसिर के बीच बोकारो नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है. इससे ग्रामीणों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पुल पर बनी सड़क जगह-जगह उखड़ गयी है. कई पिलरों पर दरार पड़ गयी है. इससे कभी भी खतरा हो सकता है. पुल काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है. पुल के दोनों तरफ की सड़क उंची है. इससे बरसात में स्थिति और खराब हो जाती है. पुल पर पानी व कीचड़ भर जाता है. इससे गोमिया, होसिर, साड़म के लोगों आने-जाने में असुविधा होती है. बरसात से पहले पुल की मरम्मत व सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो लोगों को परेशानी होगी. कंपनी ने नये पुल का निर्माण कर दिया है बंद : करीब पांच साल पूर्व पथ निर्माण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बोकारो नदी पर नया पुल बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन कंपनी द्वारा कुछ दिन काम करने का बाद काम बंद कर दिया है. इस पुल से होकर लोग पेटरवार, रांची, हजारीबाग, बोकारो, विष्णुगढ़, बगोदर आवागमन करते हैं. नया पुल नहीं बनने से लोगों को परेशानी हो रही है. जल्द शुरू होगा नये पुल का निर्माण : डॉ लंबोदर महतो इस संबंध में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर ने कहा कि बोकारो नदी पर नये सिरे से पुल बनाने के लिए पहल की गयी है. जल्द नये पुल का निर्माण शुरू होगा. उन्होंने कहा कि इस बाबत केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को पत्र लिखा गया है. मंत्रालय द्वारा सकारात्मक पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version