24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के बीएसएल परिसर में 05 जगहों पर रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा

सेल सितंबर माह को जल संरक्षण माह के रूप में मना रहा था. इसी कड़ी में जीवन में पानी के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बीएसएल ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत सेल कैंपस में पांच जगहों पर रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया.

Bokaro News: सेल सितंबर माह को जल संरक्षण माह के रूप में मना रहा था. इसी कड़ी में जीवन में पानी के महत्व के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बीएसएल ओर से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी ने शुक्रवार को प्लांट परिसर में स्थापित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी एंड यूटिलिटीज) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड ए) बी सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) वीके सिंह व महाप्रबंधक (ईसीएस) एनपी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड की राजधानी रांची में होगी जी-20 देशों की बैठक, 540 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा, जानें क्या है तैयारी

बीएसएल के सभी भवनों में वर्षा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

बोकारो स्टील प्लांट परिसर में 05 स्थानों पर रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया है. अधिशासी निदेशक(संकार्य) बिल्डिंग (01 सिस्टम), आर एंड सी लैब बिल्डिंग (02 सिस्टम), पीपीसी बिल्डिंग (01 सिस्टम), डब्ल्यूएमडी और ल्यूब्रिकेशन सेल बिल्डिंग (01 सिस्टम) में फिल्ट्रेशन और ग्राउंड वॉटर रिचार्ज की सुविधा है. बीके तिवारी ने सभी भवनों में वर्षा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि पर्याप्त मात्रा में वर्षा जल को रिचार्ज किया जा सके.

ताकि बोकारो के आसपास के क्षेत्रों की ग्राउंड टेबल में सुधार हो

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण भवन के सामने ईसीएस विभाग द्वारा सीईडी की मदद से एक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पहले ही स्थापित की जा चुकी है. दूसरा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बोकारो निवास में चालू है. इसका निर्माण नगर प्रशासन-सिविल द्वारा किया गया था. प्रबंधन का उद्देश्य है बोकारो के आसपास के क्षेत्रों की ग्राउंड टेबल में सुधार हो सके.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें