18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो आरपीएफ ने दो किशोरों को मानव तस्करों से बचाया

जामताड़ा के रहने वाले हैं दोनों किशोर, जीआरपी के किया गया हवाले, नौकरी दिलाने के नाम पर ले जा रहे थे आंध्रप्रदेश, धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस से रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा

बोकारो. बोकारो रेलवे सुरक्षा बल ने 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस से गुरुवार को दो किशोरों को मानव तस्कर के चंगुल से बचा लिया. इन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति आंध्रप्रदेश ले जा रहा था. दोनों लड़के जामताड़ा के रहनेवाले हैं. राजकीय रेल पुलिस बोकारो के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक आशीष रंजन छह जून को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम का नेतृत्व कर रहे थे. दोपहर करीब 01.05 बजे कतरासगढ़ से बोकारो के बीच गश्त के दौरान टीम के सदस्य आरक्षी जयराम महतो से सूचना मिली कि ट्रेन में दो किशोर कहीं ले जाये जा रहे हैं. बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ के अधिकारी, स्टाफ, सीपीडीएस टीम बोकारो, अपराध आसूचना शाखा टीम आद्रा के सदस्य ट्रेन की बोगी संख्या- एस-4 में पहुंचे और संदिग्ध व्यक्ति सुरेश मुर्मू से पूछताछ की. सुरेश मुर्मू ने बताया कि वह दोनों किशोर को बीरबल किस्कू के कहने पर अपने साथ मजदूरी कराने सचिन मंडल के पास नेल्लोर, आंध्रप्रदेश ले जा रहा था. उनकी गतिविधि व बातचीत संदेहास्पद होने के कारण सभी के परिचय पत्र की जांच की गयी. जांच के दौरान ह्यूमन ट्रैफिकिंग का अंदेशा होने पर सुरेश को दोनों नाबालिगों के साथ बोकारो स्टेशन के प्लेटफॉर्म न- 02 पर उतार लिया गया. यात्रा का प्रमाण जांच करने पर पाया कि उनके पास उक्त ट्रेन का अतिरिक्त यात्रा किराया टिकट मिला, जिसका न. 742648, धनबाद से नेल्लोर तक का है. जामताड़ा थाना के फुलजोरी निवासी सुरेश मुर्मू ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चे जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के रहनेवाले हैं.

मानव तस्कर को मिलता था पर्याप्त कमीशन

पूछताछ में पता चला कि जामताड़ा के लखनपुर निवासी बीरबल किस्कू को बैंक खाते में ओडिशा के मलखानगिरि निवासी सचिन मंडल ने फोनपे के माध्यम से पैसा भेजा था. इस पैसे में से 14000 रुपये बीरबल किस्कू ने सुरेश मुर्मू को दिया था. इस कार्य के लिए सचिन मंडल को किसी कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है. आरपीएफ ने सुरेश मुर्मू, बीरबल किस्कू व सचिन मंडल को सुसंगत धाराओं में आरोपित करते हुए सुरेश मुर्मू को जब्त सामान व जब्ती सूची तथा दोनों नाबालिग के साथ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बोकारो के सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें