13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो सेल कर्मियों के बोनस को लेकर नहीं बनी बात, अब 18 अक्टूबर को चौथी बैठक में हो सकता है निर्णय

सेल कर्मियों के बोनस को लेकर नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर ग्रुप की तीसरी बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई. जिस फॉर्मुले के आधार पर बोनस की राशि तय की गयी थी, उसे मजदूरों के प्रतिनिधियों ने खारिज करते हुए उसमें तमाम तरह की खामियां बता दी. अब बोनस निर्धारण को लेकर तीसरी बैठक 18 अक्टूबर को होगी.

Bokaro News: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के बोनस निर्धारण को लेकर नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस कोर ग्रुप की तीसरी बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई. सेल प्रबंधन की ओर से एक हजार रुपये से बढ़ाकर 27 हजार बोनस और 14 सौ रुपये परफॉर्मेंस के रूप में देने का प्रस्ताव (28,400) दिया गया. इसको पांचों यूनियन ने खारिज कर दिया. यूनियन की ओर से 30 हजार बोनस और 14 हजार परफॉर्मेंस (44,000) के रूप में देने की मांग की गई. सेल प्रबंधन और यूनियन के बीच देर शाम तक मीटिंग दिल्ली के एक होटल में चली. होटल में दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाने की स्थिति में बैठक को सेल कॉर्पोरेट ऑफिस में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन, वहां भी बात नहीं बनी. बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी. बोनस को लेकर अब अगली बैठक 18 अक्टूबर को होगी.

मजदूर प्रतिनिधियों ने बोनस फॉर्मूले में बतायी खामियां

सोमवार को इस्पात मजदूरों के सालाना बोनस पर सेल प्रबंधन के साथ पांचो केंद्रीय श्रम संगठनों के सदस्यों के साथ लगातार दिनभर की बैठक चलती रही. बोनस के फार्मूले में खामियां उजागर करते हुए मजदूर प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया. संध्या 6:00 बजे प्रबंधन की ओर से 26 हजार को 27 हजर और अच्छा परफॉर्मेंस के लिए अलग से बैठक कर 1400 रुपये देने की बात की गई. इसपर यूनियन प्रतिनिधियों ने 30 हजार को बेस मानते हुए परफॉर्मेंस के एवज में 14 हजार भुगतान यानी कुल 44 हजार भुगतान करने की मांग की, जिस पर फैसला नहीं हो सका. प्रबंधन ने इसे मानने से इंकार कर दिया. उसके बाद यूनियन प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन की बैठक इस्पात भवन में हुई. यहां भी कोई फैसला नहीं हो पाया.

यूनियन नेताओं का फोन बंद करा दिया गया था

बैठक में सभी यूनियन ने एक स्वर में बोनस फार्मूला बनाने और 45000 से कम की राशि नहीं लेने की बात कही. उनका कहना था कि वर्तमान में 45 हजार रुपये के आधार पर ही सेल प्रबंधन फॉर्मूला बनाएं, इस पर भुगतान करें. इसके बाद अगले साल के लिए स्थाई फार्मूला बनाया जाए, ताकि विवाद की स्थिति दोबारा ना बन सके. बैठक की बातचीत को गोपनीय रखने के लिए यूनियन नेताओं का फोन बंद करा दिया गया था. बैठक में इंटक, सीटू, एचएमएस, एटक और बीएमएस के दो -दो प्रतिनिधि शामिल हुए. इनमें इंटक से संजीवा रेड्डी व बीएन चौबे, सीटू से ललित मोहन मिश्र व विश्वरूप बनर्जी, एटक से डी आदिनारायण व रामाश्रय प्रसाद सिंह, एचएमएस के राजेंद्र सिंह व संजय बढ़वाकर, बीएमएस के डीके पांडे व रंजय कुमार शामिल थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें