बोकारो सेल की महिला अधिकारियों ने डेवलप किया एप,प्लांट के बाहर से भी महत्वपूर्ण पैरामीटर हो सकेंगे एक्सेस
बीएसएल परिसर के बाहर रहते हुए भी अब चौबीसों घंटे संयंत्र के महत्वपूर्ण पैरामीटर को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, जो त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगा. इस ऐप के माध्यम से संयंत्र के शॉप्स के प्रोसेस पैरामीटर को प्रति घंटा देखा जा सकता है.
बीएसएल परिसर के बाहर रहते हुए भी अब चौबीसों घंटे संयंत्र के महत्वपूर्ण पैरामीटर को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, जो त्वरित निर्णय लेने में मदद करेगा. इस एप के माध्यम से संयंत्र के शॉप्स के प्रोसेस पैरामीटर को प्रति घंटा देखा जा सकता है. आरएमएचपी, कोक ओवन, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल, ईएमडी, सीआरएम जैसे महत्वपूर्ण विभागों के पैरामीटर को टैबुलर व ग्राफिकल फॉर्म में लाइव भी देखा जा सकता है. इस स्मार्ट आईआरएस एप को क्यू आर कोड स्कैंन कर डाउन लोड करने की सुविधा प्रदान की गयी है. बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कांफ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल की महिला अधिकारियों द्वारा विकसित एंड्राइड एप स्मार्ट आईआरएस (स्मार्ट इन्फोर्मेशन रिपोर्टिंग सिस्टम) को अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी ने लांच किया.
उपयोगकर्ता के अनुकूल व यूजर फ्रैंडली है एप
अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी ने बताया : यह एप उपयोगकर्ता के अनुकूल व यूजर फ्रैंडली है. श्री तिवारी ने सीएंडए व इलेक्ट्र एंड टीसी की इस विशिष्ट महिला टीम के योगदान और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने इस एप को विकसित करने में सहयोग प्रदान करने वाले अन्य विभागों को भी बधाई दी. मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सीएएंडसी) बिपिन कृष्णा सरतापे, महाप्रबंधक (इलेक्ट्र.एंडटीसी) एस गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (सीएंडए) विजय कुमार, महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) एनके बेहरा सहित सीएंडए विभाग, अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय व अन्य विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
एप को विकसित करने में इन महिला अधिकारियों की रही अहम भूमिका
बीएसएल में जारी डिजिटल परिवर्तन पहल के तहत इस एप को महाप्रबंधक (इलेक्ट्र. एंड टीसी) पिंकी प्रसाद, उप महाप्रबंधक (सी एंड ए) अनुश्री तम्बोली, सहायक महाप्रबंधक (इलेक्ट्र. एंड टीसी) मंजरी श्रीवास्तव, वरीय प्रबंधक (इलेक्ट्र. एंड टीसी) अपर्णा राजन व वरीय प्रबंधक (सी एंड ए) निधि ने कठिन परिश्रम कर विकसित किया है.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो