22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सफाई कर्मियों काे तीन माह से नहीं मिला वेतन, किया प्रदर्शन

फुसरो नप क्षेत्र के वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव कर रहे वेस्ट मैनेजमेंट (आउटसोर्सिंग कंपनी) के कर्मचारियों ने बुधवार को तीन माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर परिषद कार्यालय परिसर में टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया.

फुसरो : फुसरो नप क्षेत्र के वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव कर रहे वेस्ट मैनेजमेंट (आउटसोर्सिंग कंपनी) के कर्मचारियों ने बुधवार को तीन माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर परिषद कार्यालय परिसर में टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी के अधीन डेढ़ वर्षों से कार्य कर रहे हैं. परंतु नप द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी को पेमेंट भुगतान नहीं होने के कारण हम लोगों का तीन माह का वेतन लंबित है. दुर्गा पूजा जैसे त्योहार में भी वेतन नहीं मिला है. ऐसे में घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. कर्ज बढ़ता जा रहा है. दीपावली व छठ महापर्व आने वाला है. ऐसे में वेतन भुगतान नहीं होने से और परेशानी होगी. मौके पर सिकंदर कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार, विवेक कुमार, सगीर अंसारी, अमन कुमार, कन्हैया कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, गौरी शंकर, आकाश कुमार, बिगन कुमार, आजाद कुमार, मंजीत कुमार, सन्नी कुमार, सेवक राम, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

इस संबंध में फुसरो नप के कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा पूर्व में हुए एग्रीमेंट के बाद एस्क्रो खाता नहीं खोलवाया गया है. इसके कारण कंपनी को पेमेंट करने में समस्या हो रही है. कंपनी एस्क्रो खाता खुलवा कर नगर परिषद में दे तो पेमेंट का भुगतान कर दिया जायेगा.

Also Read: सीबीएसई जोनल तैराकी प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो की टीम ने जीते 35 पदक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें