गोमिया के होसिर हाईस्कूल के रिटायर प्राचार्य से मिलने पहुंचे विद्यालय सचिव, स्थिति देख निकले आंसू
बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के होसिर उच्च विद्यालय के रिटायर प्राचार्य चंद्रदीप यादव काफी बीमार हैं. उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. विद्यालय के सचिव विश्वामित्र उनके आवास मिलने पहुंचे. इस दौरान रिटायर प्राचार्य की स्थिति देख उनकी आंखों से आंसू आ गए.
बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के होसिर उच्च विद्यालय के रिटायर प्राचार्य चंद्रदीप यादव काफी बीमार हैं. उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. विद्यालय के सचिव विश्वामित्र उनके आवास मिलने पहुंचे. इस दौरान रिटायर प्राचार्य की स्थिति देख उनकी आंखों से आंसू आ गए. दोनों एक दूसरे को लिपट कर रो पड़े. आसपास के लोगों ने उनके बीच प्रेम को देख खुद को भावूक होने से नहीं रोक सके.
पैसे के अभाव में नहीं करा सके इलाज
जानकारी अनुसार चंद्रदीप यादव स्कूल से रिटायर होने के बाद काफी बीमार पड़ गए हैं. उनकी माली हालत काफी दयनीय है. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से बेहतर इलाज नहीं करा पा रहे थे. इसकी सूचना पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को मिली. वे स्कूल के अध्यक्ष भी हैं. वे दो दिन पहले चंद्रदीप यादव से मिलने उनके आवास गये. उन्हें समुचित इलाज कराने के साथ आर्थिक सहयोग भी किया. श्री सिंह के निर्देशानुसार स्कूल के सचिव विश्वामित्र और वर्तमान प्राचार्य ललन प्रसाद चंद्रदीप यादव से उनके आवास में मिले. उनकी दयनीय हालात व बीमारी से ग्रसित देख गले से लिपटकर रो पड़े. इस दौरान श्री यादव को इलाज कराने की बात कह स्कूल की ओर से तत्काल 11 हजार रुपये की मदद की. बताते चलें कि रिटायर प्राचार्य चंद्रदीप यादव स्कूल के विकास में ईमानदारी पूर्वक कार्य कर शैक्षणिक और सामाजिक विकास में भागीदारी निभायी है.
रिपोर्ट : नागेश्वर, ललपनिया