बोकारो : गैस टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, सोलागीडीह का रहनेवाला था मृतक
चास थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास धनबाद-टाटा हाइवे पर मंगलवार की दोपहर गैस टैंकर की चपेट में आने से सोलागीडीह निवासी स्कूटी सवार सुधीर कुमार (44) की मौत हो गयी.
चास थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास धनबाद-टाटा हाइवे पर मंगलवार की दोपहर गैस टैंकर की चपेट में आने से सोलागीडीह निवासी स्कूटी सवार सुधीर कुमार (44) की मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया. पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुधीर कुमार स्कूटी से आइटीआइ मोड़ की तरफ से सोलागीडीह की तरफ जा रहा था. इस बीच पेट्रोल पंप के समीप गैस टैंकर की धक्के से स्कूटी सहित गिर गया. गिरने के बाद टैंकर का चक्का सिर पर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर चास पुलिस पहुंची. शव को एंबुलेंस में लेकर मुख्य मार्ग से हटाना चाहा, लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए हाइवे को आधा घंटा के लिए जाम कर दिया. मृतक के परिजनों के आने पर चास इंस्पेक्टर संतोष कुमार के समझाने पर स्थानीय लोग शांत हुए. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक बोकारो में संचालित एक निजी कंपनी में कार्यरत था. पुलिस ने गैस टैंकर को कब्जे में लेकर जांच-पडताल शुरू कर दी है.
Also Read: बोकारो : लगातार छापेमारी के बाद भी धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी