13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो: वरिष्ठ पत्रकार राजू नंदन की हृदयगति रुकने से मौत, बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी निभायेगा ये संस्था

वरिष्ठ पत्रकार राजू नंदन का निधन मंगलवार को अहले सुबह हृदयगति रुकने से हो गया. वह चास के सोलागीडीह में रहते थे. पत्रकारिता की दुनिया में जाने-माने नाम स्व राजू नंदन प्रभात खबर के लिए लिखते थे.

वरिष्ठ पत्रकार राजू नंदन का निधन मंगलवार को अहले सुबह हृदयगति रुकने से हो गया. वह चास के सोलागीडीह में रहते थे. पत्रकारिता की दुनिया में जाने-माने नाम स्व राजू नंदन प्रभात खबर के लिए लिखते थे. परिजनों के अनुसार वह सोमवार की रात हमेशा की तरह सोने गये थे. प्रतिदिन वह सबको सुबह जगाते थे, पर मंगलवार सुबह उनको सोये देख परिजन उन्हें जगाने गये, तो वह नहीं जगे. इस पर तत्काल स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 53 वर्षीय स्व राजू नंदन को एक बेटी व एक बेटा है. उनका अंतिम संस्कार सासाराम स्थित उनके पैतृक निवास पर बुधवार को होगा. वह पिछले दो दशक से पत्रकारिता कर रहे थे. निधन की जानकारी मिलने के बाद उनके घर पर लोगों का तांता लग गया. नेतागण, व्यवसायी व सामाजिक लोग पहुंचे. मृदुलभाषी व व्यक्तित्व के धनी राजू नंदन की मौत पर धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण व चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने शोक व्यक्त किया है. इनके अलावा परिंदा सिंह, श्वेता सिंह, जुबील अहमद, मनोज, मुकेश राय, संजय त्यागी, पन्नालाल, साधु शरण गोप, मृत्युंजय शर्मा, डॉ रतन केजरीवाल, मनोज सिंह, संजय वैद्य, जवाहर महथा, राजेश वर्णवाल, अखिलेश महतो, विक्रम महतो, दिलीप तिवारी, पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, अजय राय, रंजीत गिरी सहित विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संस्था के लोग व जिले के इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट व डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने शोक संवेदना प्रकट की.

बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी निभायेगा हेल्पिंग हैंड्स

सहज व सरल राजू नंदन ने समाज के हर वर्ग में अपनी पहचान बनायी थी. जरूरत पर लोगों की मदद भी की थी. समाज में उनके योगदान को लेकर हेल्पिंग हैंड्स ने उनकी बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठायी है. संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका ने कहा कि स्व राजू नंदन की बेटी जिस माध्यम व संस्था में पढ़ाई करने की इच्छा जतायेगी, उसकी पढ़ाई पूरी करायी जायेगी. इसके अलावा चास-बोकारो के कई संस्था, राजनीतिक संगठन व समाजसेवियों ने भविष्य में उनके परिवार काे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Also Read: Delhi Capitals की ओर से खेलेंगे बोकारो के युवा बल्लेबाज कुमार कुशाग्र, आगामी IPL में दिखायेंगे अपना कौशल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें