बोकारो में जमीन विवाद में चलीं कई राउंड गोलियां, किसी के हताहत की खबर नहीं, चार गिरफ्तार
बोकारो (बसंत मधुकर) : बोकारो जिले के चास थाना इलाके के चेक पोस्ट स्थित मेडिकल गली में भूमि विवाद में कई राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बोकारो (बसंत मधुकर) : बोकारो जिले के चास थाना इलाके के चेक पोस्ट स्थित मेडिकल गली में भूमि विवाद में कई राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बोकारो जिले के चास थाना इलाके के चेक पोस्ट स्थित मेडिकल गली में भूमि पर कब्जा करने को लेकर गोली चली है. गोली चलने से आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चलाने वाले व्यक्ति बबलू सिंह की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस हिरासत में उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को पकड़ा है.
Also Read: चारा घोटाले में आरोपी पूर्व सीएम लालू प्रसाद की जमानत पर फैसला 11 सितंबर तक टला
जानकारी के मुताबिक बालीडीह निवासी रेलकर्मी सुरेश प्रसाद ने जमीन खरीदी है. उसी जमीन पर दीपक मोदी व बबलू सिंह द्वारा भी दावा किया जा रहा है. दीपक मोदी व बबलू उक्त भूमि पर चहारदीवारी कर रहे थे. जिसे रोकने के लिए सुरेश प्रसाद ने एसपी, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों से गुहार लगायी थी, लेकिन काम नहीं रुका. आज सुरेश प्रसाद अपने परिवार के साथ जमीन पर पहुंचे व चहारदीवारी गिराने लगे, इसी दौरान पास में स्थित दीपक मोदी के घर से लोग आए व फायरिंग करने लगे. जिसमें एक महिला बाल-बाल बच गयी.
Also Read: गुमला में 200 फीट नीचे खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, पांच लोगों की मौत, दो घायल
चास थाने में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है. सुरेश प्रसाद का आरोप है कि चास थाना की मिलीभगत है. एसडीओ के रिमाइंडर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब वे अपनी जमीन पर गये, तो उन पर गोलियां चलाई गयीं व मारपीट की गयी.
Posted By : Guru Swarup Mishra