9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : फुटबॉल प्रतियोगिता में सोशल ऑल फेयर क्लब रामामति पुरुलिया की टीम बनी विजेता

श्रीश्री पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को स्टूडेंट क्लब मिर्धा के तत्वावधान में आयोजित की गयी.

श्रीश्री पुरुषोत्तम राजा रामचंद्र फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को स्टूडेंट क्लब मिर्धा के तत्वावधान में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री जय देवरानी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की. विशिष्ट अतिथि कुर्रा मंडल अध्यक्ष पंचानन महतो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. फाइनल जूनियर आदिवासी एफसी पुराना चंडीपुर चंदनकियारी व सोशल ऑल फेयर क्लब रामामति पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) के बीच खेला गया. इसमें सोशल ऑल फेयर क्लब रामामति पुरुलिया की टीम ने जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि जयदेव राय ने जब की उपविजेता टीम को पंचानन महतो, भानु प्रताप सिंह चौधरी ने शील्ड देकर सम्मानित किया. खेल को संपन्न कराने में अनूप सिंह चौधरी, रामू सिंह चौधरी, जीतू बाउरी, प्रेमकुमार, शैलेंद्र महतो, परितोष राय, सचिन सिंह, विश्वनाथ दत्ता, रामपद बाउरी, बाटुल प्रमाणिक आदि का योगदान रहा.

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावन खिलाड़ियों की कमी नहीं

मुख्य अतिथि श्री राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावन खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जरूरत है इनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की. उन्होंने कहा की चास चंदनकियारी सुदूर देहाती क्षेत्र में भी प्रतिभावन खिलाड़ियों की कमी नहीं है. इन्हें उचित मार्ग दर्शन व उचित मंच मिला, तो ये भी राज्य स्तर में इस क्षेत्र के नाम ऊंचा कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि श्री महतो ने कहा कि हार जीत से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उसे सबक लेकर त्रुटियों पर ध्यान देना चाहिए.

Also Read: झारखंड : बास्केटबॉल चयन कैंप में बोकारो पब्लिक स्कूल के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें