बोकारो : कहीं आदिवासी गीत पर थिरक रही थीं छात्राएं तो कहीं ऑन द स्पॉट पेंटिंग
कहीं आदिवासी गीत पर छात्राएं थिरक रही थी तो कहीं ऑन द स्पॉट पेंटिंग हो रही थी. बच्चे व युवा एक ओर जहां स्केटिंग का मजा ले रहे थे, तो दूसरी ओर तीरंदाजी, फुटबॉल का खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे.
कहीं आदिवासी गीत पर छात्राएं थिरक रही थी तो कहीं ऑन द स्पॉट पेंटिंग हो रही थी. बच्चे व युवा एक ओर जहां स्केटिंग का मजा ले रहे थे, तो दूसरी ओर तीरंदाजी, फुटबॉल का खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे. मौका था ‘हैप्पी स्ट्रीट” के थर्ड एडिशन का. पिछले दो रविवार की तरह तीसरे रविवार को भी ठंड के बावजूद शहरवासी पूरे उत्साह के साथ ‘हैप्पी स्ट्रीट” पर पहुंचे.
स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए सपरिवार पहुंचे लोग
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक सैकड़ों लोग सपरिवार रविवार को ‘हैप्पी स्ट्रीट’ पहुंचे. विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. बच्चों और युवाओं ने जमकर मस्ती की. बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से रविवार को स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का शुभारंभ किया गया है.
गायकों ने पूरे राग और साज के साथ बेहतरीन गाने गाये
बोकारो मॉल से गांधी चौक के बीच सड़क बंद कर दी गयी थी. लोगो को योगा, स्किपिंग, स्केटिंग, मार्निंग वॉक, जॉगिंग आदि किया. स्कूली बच्चों ने डांस से समां बांध दिया. संगीत कलाकारों ने मन मोहने वाले तराने छेड़े. पूरा राग और साज के साथ बेहतरीन गाने गाये.
Also Read: बोकारो : जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार, नालियां हुई जाम