बोकारो: 15 नवंबर से होगी राज्य स्तरीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता, एमजीएम के मैदान में होगा आयोजन

उपाध्यक्ष एसके मल्लिक ने बताया कि राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता सेक्टर- 4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में होगी. पूरे राज्य से लगभग 800 खिलाड़ी और ऑफिशियल भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2023 11:07 AM
an image

धर्मनाथ कुमार, बोकारो : बोकारो जिला खो-खो संघ की बैठक बुधवार को सेक्टर-12 में उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय में हुई. 15 से 17 नवंबर तक बोकारो में आयोजित 17वीं राज्य स्तरीय बालक/बालिका सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इस चर्चा की अध्यक्षता अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने की. उपाध्यक्ष एसके मल्लिक ने बताया कि राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता सेक्टर- 4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में होगी. पूरे राज्य से लगभग 800 खिलाड़ी और ऑफिशियल भाग लेंगे. सभी के ठहरने की व्यवस्था एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में हीं की गयी है.

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान रात्रि मैच के लिए लाइट की व्यवस्था, खिलाड़ियों को स्टेशन से आने और स्टेशन तक जाने के लिए बस की व्यवस्था के लिए संघ तैयारी कर रहा है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिले के सभी औद्योगिक और वित्तीय संस्थानों से सहयोग की अपील भी की है. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद, संजय कुमार, अनंत कुमार, अमित पांडे, कुमार मनोज, कुमार चंद्रकांत , कुमार प्रवीण , कुमार रिशु, राजीव आदि मौजूद थे.

Also Read: CBSE East Zone Judo Competition: एमजीएम स्कूल बोकारो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

Exit mobile version