बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट बनने का सपना साकार होगा, सुबह आठ से 10 तक गाड़ियों का आना-जाना रहेगा बंद

महानगरों की तर्ज पर स्टील सिटी बोकारो में भी जल्द ही हैप्पी स्ट्रीट बनने का सपना साकार होगा. ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी अभियान के तहत बोकारो स्टील प्लांट की ओर से बोकारो हैप्पी स्ट्रीट बनाया जायेगा. गांधी चौक सेक्टर चार से बोकारो मॉल सेक्टर तीन तक बोकारो हैप्पी स्ट्रीट बनेगा.

By Rahul Kumar | November 9, 2022 8:04 AM
an image

महानगरों की तर्ज पर स्टील सिटी बोकारो में भी जल्द ही हैप्पी स्ट्रीट बनने का सपना साकार होगा. ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी अभियान के तहत बोकारो स्टील प्लांट की ओर से ”बोकारो हैप्पी स्ट्रीट” बनाया जायेगा. गांधी चौक सेक्टर चार से बोकारो मॉल सेक्टर तीन तक ”बोकारो हैप्पी स्ट्रीट” बनेगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसका उद्घाटन 27 नवंबर को होगा. बोकारो मॉल से गांधी चौक की ओर से जानेवाली बायीं ओर की सड़क ”बोकारो हैप्पी स्ट्रीट” बनेगी.

30 प्लेग्राउंड निर्माणाधीन, योग फॉर सिटीजंस

”बोकारो हैप्पी स्ट्रीट” कार्यक्रम ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी अभियान का एक हिस्सा है. मकसद यह है कि बोकारो वासियों को अपील की जाय कि वह स्वस्थ जीवनशैली अपनायें, जिसके लिए पहले से ही बीएसएल ने योजना बना रखी है. शहर में 30 प्लेग्राउंड निर्माणाधीन है. हाल ही में योग फॉर सिटीजंस कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इसी कड़ी में अब हैप्पी स्ट्रीट की अवधारणा बोकारो में लागू हो रहा है. इसको लेकर बोकारो वासियों में उत्साह है. अब तक यह व्यवस्था बड़े शहरों तक हीं सीमित थी.

Also Read: बोकारो के दोरबार चट्टानी पुनाय थान में बोंगा बुरू के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतार

ताकि हैप्पी स्ट्रीट पर पैदल चल सके, जोगिंग करें

हैप्पी स्ट्रीट का मतलब होता है कि सड़क का वह हिस्सा ट्रैफिक के लिए कुछ घंटों तक बंद रहेगा, ताकि लोग वहां पैदल चल सके, जोगिंग करें, या फिटनेस से संबंधित कोई भी गतिविधि कर सके. कई शहरों में हैप्पी स्ट्रीट के कंसेप्ट पर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं, बल्कि हैप्पी स्ट्रीट की व्यवस्था को नियमित रूप से लोगों के लिए उपलब्ध कराने की बीएसएल की योजना है. इसकी शुरूआत 27 नवंबर को होगी. इसमें बीएसएल पुलिस-प्रशासन से भी सहयोग लेगा.

Also Read: Jharkhand: अक्तूबर में गरीबों के बीच चीनी का 1% से भी कम वितरण हुआ, एक दर्जन जिलों में नहीं हुआ आवंटन

क्या कहते हैं अधिकारी

”बोकारो हैप्पी स्ट्रीट” का उद्घाटन 27 नवंबर को होगा. सुबह 8:00 से 10:00 तक गांधी चौक से बोकारो मॉल तक. सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वो इसमें हिस्सा लें. पब्लिक स्कूलों से भी संपर्क किया जा रहा है कि वो भी इसमें शामिल हो. शहर में अन्य संगठनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी अभियान की कड़ी में जनवरी में बोकारो हाफ मैराथन के आयोजन की भी योजना है. इसके पहले भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन बीएसएल की ओर से किया जा चुका है.

– मणिकांत धान, संचार प्रमुख-बीएसएल

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Exit mobile version