Bokaro Steel News : बीएसएल : आवेदन देकर व्यापार परिवर्तन करा सकते हैं प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार

Bokaro Steel News : प्रबंधन ने निबंधित व्यापार में बदलाव के लिए तैयार की नीति, जीएम (टीए-एलआरए) के कार्यालय में होगा आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:32 PM

बोकारो, बोकारो के प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार के लिये खुशखबरी है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने उनकी चिर-प्रतिक्षित मांग पूरी कर दी है. अब प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार आवेदन देकर व्यापार परिवर्तन करा सकते हैं. व्यापार परिवर्तन के लिए जीएम (टीए-एलआरए) के कार्यालय में आवेदन देना होगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से इससे संबंधित सूचना सोमवार को जारी की गयी. इससे प्लॉटधारकों व लाइसेंसी दुकानदारों में हर्ष का माहौल है.

बीएसएल की ओर से जारी सूचना में ये बात है खास

प्लॉटधारकों व लाइसेंसी दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि सेल/बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से व्यापार को निबंधित व्यापार में बदलने के कार्यान्वयन के लिए एक नीति तैयार की है. सभी प्लॉट धारकों व लाइसेंस दुकानदारों को, जो अपने परिसर से प्रतिबंधित व्यापार संचालित कर रहे हैं, उन्हें इस नोटिस के जारी होने की तारीख से 10 दिनों के भीतर जीएम (टीए-एलआरए) के कार्यालय में व्यापार परिवर्तन के लिए आवेदन करने का निर्देश दिया जाता है.

बिना अनुमति के प्रतिबंधित व्यापार चलाना लीज/लाइसेंस समझौते का उल्लंघन

बीएसएल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि बिना अनुमति के प्रतिबंधित व्यापार चलाना लीज/लाइसेंस समझौते का घोर उल्लंघन है. इससे बिजली-आपूर्ति बंद हो सकती है. लीज/लाइसेंस समाप्त हो सकता है. इसलिये जिस भी प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार को अपना ट्रेड चेज करवाना है, वह आवेदन देकर ट्रेड चेंज करवा लें, अन्यथा जांच होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदारों ने इस पहल की सराहना की है.

कल से शुरू होगा अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को खाली कराने का कार्य

बोकारो, संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र बोकारो की ओर से पारित आदेशों के आलोक में संदर्भित बेदखली आदेशों के तहत अनाधिकृत दखलकारों को बीएसएल की ओर से सोमवार को सूचित किया गय कि अनाधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को शीघ्र खाली कर अपने बकाया राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को खाली कराने का कार्य 11 दिसंबर से शुरू होगा. इससे संबंधित सूचना सोमवार को संपदा पदाधिकारी-बोकारो स्टील सिटी की ओर से जारी की गयी है. सूचना के जारी होते हीं प्लॉट/भूमि व आवासों पर अनधिकृत कब्जा कर रह रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

सेक्टर-12, जैप, पुलिस लाइन व बोकारो डेयरी की जलापूर्ति का समय अस्थायी परिवर्तित

बोकारो, सेक्टर-12, जैप, पुलिस लाइन व बोकारो डेयरी में रहने वाले लोग अलर्ट! पाइपलाइन के मरम्मत कार्य के कारण पेयजलापूर्ति के समय में परिवर्तन होने वाला है. बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर-12 की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन के मरम्मत कार्य के कारण सेक्टर-12, जैप, पुलिस लाइन व बोकारो डेयरी की जलापूर्ति का समय अस्थायी रूप से परिवर्तित किया गया है. यह व्यवस्था 13 दिसंबर से लागू होकर अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी. इस संबंध में सोमवार को नगर अभियंत्रण-जलापूर्ति विभाग, नगर सेवाएं-बीएसएल की ओर से सूचना जारी की गयी है. 13 दिसंबर से सेक्टर-12, जैप, पुलिस लाइन व बोकारो डेयरी की जलापूर्ति प्रतिदिन रात्रि 09:45 बजे से मध्यरात्रि 12:30 बजे तक की जायेगी.

क्वार्टर का भाड़ा व पैनल रेंट बढ़ा, नयी दर एक अक्तूबर से प्रभावी

बोकारो, बोकारो स्टील प्रबंधन ने क्वार्टर का भाड़ा व पैनल रेंट बढ़ा दिया है. नयी दर एक अक्तूबर से प्रभावी हो गयी है. नियम के दायरे में सरकारी व गैर सरकारी संस्था आयेंगे. सेक्टर वन, तीन व आठ के हॉस्टल किराया में मामूली वृद्धि की गयी है. दूसरी ओर, बीएसएल कर्मियों के लिये क्वार्टर का किराया नहीं बढ़ाया गया है. कर्मियों से वर्तमान दर पर हीं किराया लिया जायेगा. बीएसएल के क्वार्टर का उपयोग सरकारी, गैर सरकारी, शैक्षणिक संस्थान व श्रमिक संगठन भी करते है. ऐसे लोगों के लिये हीं किराया व पैनल रेंट बढ़ाया गया है. इनमें अलग-अलग प्रकार के क्वार्टर का अलग-अलग किराया व पैनल रेंट निर्धारित किया गया है. बीएसएल के क्वार्टर का उपयोग इस प्रकार के लगभग पंद्रह हजार लोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version