बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (सेल) के अंतर्गत झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (जेजीओएम) के लिए महानिदेशालय खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों और सेल प्रबंधन के बीच 12वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक एमटीआइ, रांची में हुई. अध्यक्षता साउथ ईस्टर्न जोन रांची के उपमहानिदेशक डॉ एसएस प्रसाद ने की. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी भी उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने भारतीय खनन क्षेत्र में डीजीएमएस अधिकारियों के अमूल्य योगदान और श्रमिक संघ के सहयोग की सराहना की. उन्होंने सुरक्षा मानकों को निरंतर ऊंचाई पर ले जाने के लिए सेल प्रबंधन की प्रतिबद्धता व्यक्त की. कहा कि ऐसी त्रिपक्षीय बैठकों का नियमित आयोजन सुरक्षा प्रथाओं में सुधार और सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
सुरक्षा प्रथाओं में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर जोर
डीडीजी डॉ एसएस प्रसाद ने बैठक के दौरान सभी द्वारा प्रदर्शित सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सराहना की और खनन उद्योग में सुरक्षा और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रथाओं में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने सभी हितधारकों को झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस को सुरक्षा और उत्पादकता के क्षेत्र में एक मानक के रूप में स्थापित करने के लिए संगठित प्रयास करने का आह्वान किया. यह बैठक झारखंड खान समूह में सुरक्षा, कल्याण और सस्टेनेबल प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के प्रति सभी हितधारकों की साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करने में सहायक रही.कई सुझाव दिये गये
बैठक में पिछली त्रिपक्षीय बैठक में किये गये उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन और 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन की सिफारिशों को सफलतापूर्वक अपनाने पर भी प्रकाश डाला गया, जो सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है. डीजीएमएस और श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा मानकों को और मजबूत बनाने और परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए. इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए सेल प्रबंधन ने विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों को लागू करने और सक्रिय सहयोग के माध्यम से प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की.ये थे मौजूद :
डीजीएमएस की ओर से बैठक में आरआर मिश्रा (डीएमएस खनन) चाईबासा, एस बेहरा (डीएमएस यांत्रिक) रांची, केएम रेड्डी (डीएमएस विद्युत) रांची, सुधीर आर (डीडीएमएस खनन) चाइबासा, आर बोंथा (डीडीएमएस यांत्रिक) रांची व अरविंद कुमार (डीडीएमएस विद्युत) रांची ने भाग लिया. सेल-बीएसएल टीम की ओर से अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (माइंस) आरपी सेल्वम ने किया. उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों में कमल भास्कर, मुख्य महाप्रबंधक (खनन) गुआ और चिरिया माइंस, एसएस शाह, मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) जेजीओएम, सुधीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (संचालन) जेजीओएम, धीरेंद्र मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जेजीओएम, एमकेटीपी दत्ता, महाप्रबंधक (आरपीएंडई और सुरक्षा) जेजीओएम, मनोज कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा) जेजीओएम और रथिन विश्वास, सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) जेजीओएम उपस्थित थे. जेजीओएम के खान प्रबंधक, विभिन्न विभागाध्यक्ष, सुरक्षा अधिकारी, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह अन्य यूनियन प्रतिनिधि, श्रमिक निरीक्षक और ठेकेदारों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है