24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट ने 262 दिव्यांगजनों के बीच 23 लाख रुपये के बांटे सहायक उपकरण

दिव्यांगजन अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आशा लता विकलांग विकास केंद्र सेक्टर 05 में बीएसएल की ओर से 262 दिव्यांगजनों को लगभग 23 लाख रुपये मूल्य के सहायक उपकरण वितरित किए गए. शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के लिए दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए.

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर शनिवार को आशा लता विकलांग विकास केंद्र सेक्टर – 05 में बीएसएल की ओर से 262 दिव्यांगजनों को लगभग 23 लाख रुपये मूल्य के सहायक उपकरण वितरित किए गए. सेल-बोकारो स्टील प्लांट ने अपने सीएसआर के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के साथ हाथ मिलाया है, जो सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के तहत एक मिनीरत्न कंपनी है. शिविर आयोजित कर एलिम्को और बोकारो जिला प्रशासन के सहयोग से इस अभियान को शनिवार को शुरू किया गया.

इतना बांटा गया उपकरण

शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के लिए दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए, जिनमें 11-मोटर चालित ट्राइसाइकिल और 99- व्हीलचेयर, 188-पारंपरिक ट्राइसाइकिल, 462-श्रवण यंत्र (बीटीई), मानसिक रूप से दिवयांग बच्चों के लिए 108-एमएसआईईडी किट, 3 स्मार्ट फोन, 39 स्मार्ट केन, 140 बैसाखी, 23-रोलेटर्स, ब्रेल केन/स्लेट, वॉकर और प्रोस्थेसिस और ऑर्थोसिस शामिल हैं. इस आयोजन से पूर्व बोकारो जिला प्रशासन की मदद से जरीडीह, चंदनकियारी, चास और आशा लता केंद्र में बोकारो जिले के ज़रूरतमंद दिव्यांगजनों को इन उपकरणों के वितरण के लिए चिन्हित करने के उद्देश्य से स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए गए थे.

Also Read: World Disability Day: दिव्यांग संतोष दिव्यांगों के चेहरे पर ऐसे ला रहे मुस्कान, साथ देती हैं पत्नी मीना

70 लाख रुपये 1487 प्रकार के सहायक उपकरण

लगभग 70 लाख रुपये मूल्य के 1487 प्रकार के सहायक उपकरणों के वितरण के लिए कुल 714 लाभार्थियों की पहचान की गई. आशा लता में आयोजित इस अभियान के प्रथम शिविर में 262 दिव्यांगजनों को लगभग 23 लाख रुपये मूल्य के सहायक उपकरण वितरित किए गए. उल्लेखनीय है कि बीएसएल ने दिव्यांगजनों के बीच एक करोड़ रुपये मूल्य के सहायक उपकरणों के वितरण के लिए हाल ही में एलिम्को के साथ एक समझौता ज्ञापन किया है. इस अभियान के अगले चरण में प्रोस्थेटिक्स सहित दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों के वितरण के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा.

सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण और सहायता

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने कहा : समावेशी विकास के लिए सेल-बीएसएल अपने सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और उनके जीवन में सार्थक बदलाव लाने को लगातार प्रयासरत रहेगा. उन्होंने इस पहल में सहयोग के लिए जिला प्रशासन और एलिम्को के प्रति भी आभार प्रकट किया. उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी ने दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बीएसएल के इस पहल की सराहना की, साथ ही इस पूरे अभियान से जुड़े एलिम्को और जिला प्रशासन की टीम के योगदान को भी रेखांकित किया.

Also Read: विश्व दिव्यांगता दिवस पर बोलीं मंत्री जोबा मांझी, दिव्यांगों के लिए लगेगा कैंप, योजनाओं का मिलेगा लाभ

बीएसएल की इस नई पहल की पृष्ठभूमि की जानकारी

अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री संजय कुमार ने बीएसएल की इस नई पहल की पृष्ठभूमि एवं भावी योजना से सभी को अवगत कराया तथा एलिम्को के वरीय प्रबंधक अनुपम प्रकाश ने एलिम्को की विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं पर प्रकाश डाला. डीडीसी कीर्ति श्री, एसडीएम चास दिलीप सिंह शेखावत, बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (प्रोजेक्ट्स) सीआर महापात्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर) बीएसएल आरके सुधांशु, वरीय प्रबंधक एलिम्को अनुपम प्रकाश, आशा लता केंद्र के निदेशक बीएस जायसवाल, बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरीय अधिकारी, सहित बीएसएल, जिला प्रशासन और एलिम्को के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें