बोकारो स्टील प्लांट: वेतन विसंगति से नाराज बीएसएल-सेल के जूनियर अफसरों का विरोध, बनी है ये रणनीति

Jharkhand News: वेतन विसंगति को लेकर बीएसएल-सेल के जूनियर अधिकारियों का चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन 01 फरवरी 2022 से शुरू होगा. इसके तहत अफसर ब्लैक बैच लगाकर कार्य करेंगे. हर शुक्रवार व शनिवार अधिकारिक मोबाइल बंद रखेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 2:40 PM
an image

Jharkhand News: बोकारो स्टील प्लांट के 2008 व 2010 बैच के 300 से अधिक जूनियर अफसर 4 फरवरी 2022 से हर शुक्रवार व शनिवार अधिकारिक मोबाइल बंद रखेंगे. वेतन विसंगति को लेकर बीएसएल-सेल के जूनियर अधिकारियों का चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन 01 फरवरी 2022 से शुरू होगा. इसके तहत 01 व 02 फरवरी को जूनियर अधिकारी ब्लैक बैच लगाकर कार्य करेंगे. 04 फरवरी से हर शुक्रवार व शनिवार अधिकारिक मोबाइल बंद रखेंगे. 15 फरवरी को वॉक फॉर जस्टिस होगा. 22 व 23 फरवरी को क्रमिक सत्याग्रह किया जाएगा. 22 फरवरी से वर्क टू रूल प्रारंभ होगा.

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की बैठक

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-बोसा के सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में बीएसएल के जूनियर अधिकारियों की बैठक रविवार की शाम को हुई. बोसा के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि जूनियर अधिकारियों को 2007 में सिर्फ पांच वर्ष के लिए पे-रिवीजन का लाभ बतौर कर्मी प्राप्त हुआ था. उसके बाद 2012 से उनके साथी कर्मियों को फिर वेज रिवीजन का लाभ प्राप्त हुआ, जिससे जूनियर अधिकारियों व कर्मियों के मध्य वेतन विसंगति उत्पन्न हो गई थी. प्रबंधन के द्वारा विषय को समुचित रूप से हल करने के लिए सितम्बर 2021 में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था. लम्बे इंतजार के बाद भी इस कमेटी द्वारा विषय पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका, जिसके कारण फिर संघर्ष पर उतरे हैं.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट से रांची नगर निगम को झटका, लगाया 20 हजार जुर्माना,होटल सेंटर प्वाइंट को लेकर दिया ये आदेश
सेल के लगभग 1800 जूनियर अधिकारी होंगे शामिल

श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा कार्मिकों व अधिकारियों को पे-रिवीजन का लाभ दिया गया, लेकिन वेतन विसंगति का निवारण न किए जाने से सकारात्मक वातावरण की जगह नकारात्मक वातावरण का निर्माण हो गया है. जूनियर अधिकारियों के बीच हाई पावर कमेटी का गठन होने के बाद न्याय की उम्मीद जगी थी, लेकिन निराशा हाथ लगी. इसलिए आंदोलन करना पड़ रहा है. इसमें बीएसएल सहित सेल के लगभग 1800 जूनियर अधिकारी शामिल होंगे.

Also Read: Train News:झारखंड में टला बड़ा हादसा, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बनने से बची कोयला लदी मालगाड़ी
विरोध की बनी ये रणनीति

01 व 02 फरवरी : ब्लैक बैच लगाकर कार्य करेंगे

04 फरवरी से : हर शुक्रवार व शनिवार अधिकारिक मोबाइल बंद रखेंगे

15 फरवरी : वॉक फॉर जस्टिस

22 व 23 फरवरी : क्रमिक सत्याग्रह

22 फरवरी : वर्क टू रूल प्रारंभ

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

रिपोर्ट: सुनील तिवारी

Exit mobile version