बोकारो स्टील प्लांट को ग्रीनटेक पर्यावरण अवार्ड, तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मिलेगा सम्मान
बोकारो (सुनील तिवारी) : ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से आयोजित 20 वें ग्रीनटेक पर्यावरण अवार्ड-20 में बोकारो स्टील प्लांट को 'रीसाइक्लिंग एंड वेस्ट मैनेजमेंट' श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पर्यावरण एक्सेलेंस अवार्ड-20 से नवाजा गया है. ग्रीनटेक पर्यावरण अवार्ड सस्टेनेबल लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उठाये गये रेस्पोंसिबल, इन्नोवेटिव प्रैक्टिसेज व उत्कृष्ट पहलों के लिया प्रतिवर्ष दिया जाता है.
बोकारो (सुनील तिवारी) : ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से आयोजित 20 वें ग्रीनटेक पर्यावरण अवार्ड-20 में बोकारो स्टील प्लांट को ‘रीसाइक्लिंग एंड वेस्ट मैनेजमेंट’ श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पर्यावरण एक्सेलेंस अवार्ड-20 से नवाजा गया है. ग्रीनटेक पर्यावरण अवार्ड सस्टेनेबल लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उठाये गये रेस्पोंसिबल, इन्नोवेटिव प्रैक्टिसेज व उत्कृष्ट पहलों के लिया प्रतिवर्ष दिया जाता है.
बोकारो स्टील प्लांट को यह अवार्ड महाबलीपुरम में 11-12 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाले ’20वें वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण शिखर सम्मेलन’ में दिया जायेगा. बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने बीएसएल की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस्पातकर्मियों को बधाई दी. सतत विकास के प्रति बोकारो स्टील की प्रतिबद्धता दुहराई.
Also Read: टाटा मोटर्स के कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत, शोक की लहर
अपशिष्ट उपयोग की दिशा में बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा किये गये ठोस प्रयासों, विशेषकर एलडी स्लैग के क्षेत्र में किये गये अभिनव कार्य, जीरो डिस्चार्ज परियोजनाओं का कार्यान्वयन, बीएफ स्लैग का उपयोग व पर्यावरण के मापदंडों में सुधार में उल्लेखनीय योगदान के लिए बोकारो स्टील प्लांट को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक पर्यावरण अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Also Read: Lalu Prasad : लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
27 अक्टूबर को बीएसएल की ओर से सहायक महाप्रबंधक (ईसीडी) नितेश रंजन ने महाप्रबंधक (ईसीडी) एनपी श्रीवास्तव की उपस्थिति व मार्गदर्शन में जूरी के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया था. जूरी के सदस्यों में पूर्व मुख्य कारखाना निरीक्षक, पूर्व एमडी (केनरा बैंक), पूर्व निदेशक (ओएनजीसी) व अन्य शामिल थे. आवेदन, प्रस्तुतीकरण व प्लांट के प्रयासों की समीक्षा के आधार पर बीएसएल विजेता हुआ.
वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में बीएसएल का योगदान
– प्लांट में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रतिशत : 98.45%
एलडी स्लैग का इस्तेमाल
प्लांट के अंदर : 1. सिंटर प्लांट में लाइम के विकल्प के तौर पर एलडी स्लैग का इस्तेमाल
2. एसएमएस में बॉक्साइट के विकल्प के तौर पर एलडी स्लैग का इस्तेमाल
3. उपरोक्त से लागत में भी कमी आयी है और वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है.
Also Read: लॉकडाउन अवधि का किराया मांगे जाने से दुकानदार नाखुश, नोटिस भेजने पर कही ये बात
एलडी स्लैग का बाहर में इस्तेमाल
ब्रिक मेकिंग : मेटल जंक्शन के माध्यम से एलडी स्लैग मार्केट में बेचा जा रहा है, जिसके स्थानीय वेन्डर भी खरीदार हैं. इसे फ्लाई ऐश से मिलाकर ब्रिक बनाया जाता है.
सड़क निर्माण : कई सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में एलडी स्लैग का इस्तेमाल किया जा रहा है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ने भी सड़क निर्माण में फ्लाई ऐश व एलडी स्लैग के इस्तेमाल को मंजूरी दी है.
वेस्ट वॉटर की रीसाइक्लिंग
1. ऑउट फॉल 1 से 1500 घनमीटर प्रति घंटा वेस्ट वॉटर को रीसायकल कर पुनः प्लांट में इस्तेमाल किया जा रहा है.
2. ऑउट फॉल 2 से 500 घन मीटर प्रति घंटा वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग कर प्लांट में दोबारा इस्तेमाल किया जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra