श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट की मेडिकल मोबाइल यूनिट रवाना

श्रावणी मास में बीएसएल की ओर से ढाई दशकों से देवघर के समीप किया जा रहा प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:46 PM

बोकारो. श्रावणी मास में कांवरियों की सुविधा के लिए पिछले ढाई दशकों से बोकारो स्टील प्लांट की ओर से बैद्यनाथ धाम (देवघर) के समीप प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी गुरुवार को शिविर के लिए बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत कार्य करने वाली मेडिकल मोबाइल यूनिट ‘इस्पात संजीवनी’ (चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवियों के दल) रवाना हुई. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस्पात भवन परिसर से फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया. बोल-बम के जयघोष के साथ बीएसएल की मेडिकल मोबाइल यूनिट रवाना देवघर के लिए रवाना हुई. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर के लिए की गयी व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली. शिविर के लिए बीजीएच की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के लिए दवाओं, मरहम-पट्टी व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्साकर्मियों व स्वयंसेवियों का दल रवाना हुआ. मौके पर अधिशासी निदेशक ( परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version