बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने किया प्रदर्शन
ठेका मजदूरों को मिले उनका हक : रामाश्रय
बोकारो. ट्रैफिक रेल भवन के समक्ष बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ने शनिवार को ठेका मजदूरों की मांगाें को लेकर प्रदर्शन किया. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि बीएसएल में काम करने वाले ठेका मजदूरों को 60 वर्ष सेवा की गारंटी करो, सामान काम के लिए सामान मजदूरी ₹26000 मिले. श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में सेल-बीएसएल ठेकेदार मजदूरों का एडब्ल्यूए में बढ़ोतरी के साथ-साथ वेज व डीए में बढ़ोतरी हुई है. वेतन में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मजदूरों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. मजदूरों के लाभ का अंश ठेकेदार के पास जा रहा है. उन्होंने मांग की कि बढ़ा हुआ पैसा मजदूरों को भुगतान की गारंटी प्रबंधन को देनी होगी, भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदार को चिन्हित कर ब्लैकलिस्टेड किया जाए. अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो छह जून के बाद कभी भी हड़ताल पर जाने की सूचना मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक को दी जायेगी. प्रदर्शन में प्राण सिंह, मोइन आलम, उदय प्रताप, पप्पू प्रदीप गुप्ता, महेश महतो, रंजित, एन एन पांडेय, सुजीत अक्षय, सरोज दिलीप, दुर्गा, संदीप, छोटू, सकलदेव महतो, दिलीप दास, मुकेश, सुजीत, लखन लाल, अच्या, राज कुमार, धनेश्वर महतो, प्रसाद राम, अभिषेक बिरसा महतो, टेक लाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है