15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: बोकारो के छात्र ने जलडीहा पॉलिटेक्निक काॅलेज में की खुदकुशी

BOKARO NEWS: दो दिन पहले ही कॉलेज आया था उचित महतो

BOKARO NEWS: चाईबासा के जलडीहा पॉलिटेक्निक काॅलेज में बोकारो जिले के नव नामांकित छात्र ने आत्महत्या कर ली है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है. आत्महत्या करने वाला छात्र प्रथम वर्ष का उचित महतो था. रात में ही जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी के अनुसार, उचित ने काॅलेज के हास्टल रूम में गमछा के सहारे पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी की है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. उचित ने हाल में काॅलेज में नामांकन लिया था और 27 नवंबर को पहले दिन काॅलेज आया था. वहीं, छात्रों ने बताया कि उचित महतो बाकी लड़कों से अलग रहता था. वह काफी शांत स्वभाव का था और दिन भर गुमसुम रहता था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.

इंडक्शन की चल रही थी तैयारी, उचित ने रिहर्सल में गाया था गाना

हाॅस्टल के इंचार्ज लालबाबू प्रसाद ने बताया कि वे कुछ छात्रों की फीस लेने आये थे. फीस लेकर लौटने के क्रम में कमरा संख्या-124 हल्का खुला हुआ था. जैसे हल्का दरवाजा खोला तो उचित महतो गमछा के सहारे लटका पाया गया. तुरंत प्रिंसिपल को फोन कर बुलाया. वहीं, बगल के विद्यार्थियों को भी बुलाया गया व लटके छात्र को उतारा गया. उसने पहले ही दम तोड़ दिया था. उचित बोकारो से 27 नवंबर को पाॅलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा. 28 को इंडक्शन प्रोग्राम की तैयारी चल रही थी और उचित महतो ने रिहर्सल में गाना भी गाया था. प्रोगाम एक दिसंबर को होना था. उचित के दोनों रूम पार्टनर परीक्षा देने 30 नवंबर (शनिवार) को घर निकल गये थे. उचित रूम में अकेला था, शाम होते ही उसने अपने कमरे में पंखे के हुक में गमछे के सहारे फांसी लगा ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें