Loading election data...

शहीद संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को ऐसे दी गयी श्रद्धांजलि

बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो पुलिस लाइन में आज शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया. इस दौरान बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बोकारो पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 10:21 AM

बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो पुलिस लाइन में आज शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया. इस दौरान बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बोकारो पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

शहीद संस्मरण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पुलिस लाइन में डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत अन्य जवानों ने इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने उनका हालचाल लिया. इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.

बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि आज के दिन अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी के लिए याद किया जाता है. उन्होंने बताया कि आज 15 शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार शामिल हुए थे. एक-दो परिवारों को अनुकंपा पर नियोजन में आ रही परेशानी को दूर किया जायेगा. इनमें से अधिकतर लोग पुलिस विभाग में सेवा दे रहे हैं.

Also Read: प्रणव की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का कमाल, गूगल से दुनियाभर के भूखे लोगों तक पहुंचायी रोटी

बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि इस दिन शहीद के परिवारों की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें मदद की जाती है. इन परिवारों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए भी बोकारो पुलिस तत्पर रहती है. उन्होंने बताया कि अधिकतर पुलिसकर्मी नक्सली घटना में शहीद हुए थे.

Also Read: सड़क हादसे में दो युवकों ने तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version