12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19वीं कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बोकारो की टीम का रहा दबदबा

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनाता है खेल : अजीत कुमार

बोकारो. सेक्टर-12 बोकारो पुलिस केंद्र में चल रही 19वीं कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को बोकारो पुलिस के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को मात दी. बोकारो पुलिस की टीम ने बास्केटबॉल में धनबाद को 30-07 अंक से पराजित किया. वहीं, कबड्डी में भी बोकारो ने धनबाद को 36-35 अंक से हराया है. फुटबॉल में बोकारो ने धनबाद को 1-0 से परास्त किया. हॉकी में धनबाद ने बोकारो को 1-0 से हराया. इसके अलावा खेल कूद प्रतियोगिता में बॉलीबॉल, हैंडबॉल और एथलेटिक्स शामिल है, जिसमें कुल 14 स्पर्धा है. इसमें धनबाद से कुल 75 व बोकारो से कुल 80 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया है. बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि पुलिस की नौकरी व्यस्त और तनावपूर्ण होती है. इससे निकलने का एक मात्र जरिया खेल है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ और मजबूत बनाता है. उन्होंने कहा कि बीते दिन कोयला क्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र झा सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था. बुधवार को इस प्रतियोगिता का समापन होगा. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को कोयला क्षेत्रीय टीम के लिए चयनित किया जायेगा. यह टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. इसके बाद राज्यस्तरीय टीम का गठन किया जायेगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें