बोकारो : समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का है लक्ष्य
चास प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
चास प्रखंड अंतर्गत सोनाबाद पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी कीर्तीश्री जी, चास एसडीओ दिलीप प्रताप शेखावत ने उद्घाटन किया. उपायुक्त श्री चौधरी ने बताया कि जिला में 24 नवंबर से कार्यक्रम शुरू है, अब तक 95 शिविर लगाएं गये हैं. अब तक एक लाख नौ हजार आवेदन प्राप्त हुआ है. निष्पादन त्वरित गति से किया जा रहा है. शिविर के सफल आयोजन को लेकर सभी प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी को पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है. उपायुक्त ने कहा : कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ना है. सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. जो भी शिविर में शामिल हो रहें है चाहे वह किसी भी योजना का लाभ लेने आएं अपना पंजीकरण अवश्यक कराएं ताकि उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके, इसकी निगरानी हो सके.
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा : खराब मौसम के बावजूद जिस विश्वास के साथ भारी संख्या में लोग शामिल हुए है, इस विश्वास को जिला प्रशासन टूटने नहीं देगा, सभी को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. डीडीसी ने बताया कि कार्यक्रम का दो चरण पूर्व में भी हुआ है. पहले चरण में एक लाख 60 हजार आवेदन प्राप्त हुआ, दूसरे चरण में पांच लाख 30 हजार आवेदन एवं तीसरे चरण (वर्तमान) में अब तक एक लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य, जन प्रतिनिधि आदि काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण लोग मौजूद थे.
Also Read: बोकारो : छापेमारी अभियान में आठ घरों में मिला अवैध जल कनेक्शन, हाेगी कार्रवाई