11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बोकारो थर्मल के थोक सब्जी व्यवसायी की मौत

रांची के बूटी मोड़ पर हुआ हादसा

बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल सब्जी मार्केट में हरी सब्जियों का थोक व्यवसायी अफजल हुसैन (32 वर्ष) की सड़क दुघर्टना में मौत रांची के बूटी मोड़ के समीप में बुधवार की रात हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अफजल हुसैन बुधवार को बोकारो थर्मल से ओरमांझी थोक में तरबूज लाने गया हुआ था. ओरमांझी से एक पिकअप वैन तरबूज बोकारो थर्मल और एक वैन बंगाल भेज कर वह बाइक से रांची जा रहा था. इसी क्रम में बूटी मोड़ के पहले एक वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. अफजल के पिता अख्तर हुसैन भी सब्जी के थोक व्यवसायी थे. वर्तमान में उनकी दोनों किडनी फेल होने के कारण वे इलाजरत हैं. अफजल के पीछे उसके परिवार में पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

तीन टन अवैध कोयला जब्त, छह बाइक व पांच साइकिल किया क्षतिग्रस्त- कथारा. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह क्षेत्रीय व जारंगडीह एवं कथारा कोलियरी सुरक्षा गश्ती दल ने जारंगडीह कोलियरी फीडर ब्रेकर एवं पीओ आवास के निकट तथा क्षेत्र के कथारा वाशरी से छापा मार कर लगभग तीन टन कोयला जब्त किया. साथ ही छह बाइक एवं पांच साइकिल पकड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. गश्ती दल को देख कोयला चोर भाग गये. जब्त कोयले को जारंगडीह रेलवे साइडिंग कोयला स्टॉक पर जमा कर दिया गया. छापामारी दल में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, सहायक सुरक्षा निरीक्षक नागेश्वर नोनिया, प्रधान सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार,अशोक कुमार, राजेन्द्र उरांव, संजय दास,अमित कुमार, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी हेलारियास कुजूर, कार्तिक मांझी, मुकेश सिंह, उमेश महली, शिवनाथ उरांव, सोहन मुंडा सहित कई होमगार्ड के जवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें