बोकारो थर्मल : बाहर से लौटे चार युवकों की जांच

बोकारो थर्मल : दूसरे राज्यों से बोकारो थर्मल लौटे चार युवकों की स्वास्थ्य जांच रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो के डॉ मनीष, एमपीडब्ल्यू रंजीत कुमार, एएनएम मार्था तिर्की एवं पुष्पा मोनिका खलको ने की. जांच में आंगनबाड़ी सेविका रिंकू कुमारी ने भी सहयोग किया. जांच के बाद डॉ मनीष ने बताया कि युवकों में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2020 2:20 AM

बोकारो थर्मल : दूसरे राज्यों से बोकारो थर्मल लौटे चार युवकों की स्वास्थ्य जांच रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो के डॉ मनीष, एमपीडब्ल्यू रंजीत कुमार, एएनएम मार्था तिर्की एवं पुष्पा मोनिका खलको ने की. जांच में आंगनबाड़ी सेविका रिंकू कुमारी ने भी सहयोग किया. जांच के बाद डॉ मनीष ने बताया कि युवकों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. फिर भी चारों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने तथा किसी से नहीं मिलने का निर्देश दिया गया है.

रविवार को बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर विनोद कुमार व सीएचसी बेरमो के डॉ मनीष को स्थानीय लोगों ने बताया कि चार युवक बाहर के राज्यों (आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मुंबई ) से लौटे हैं. सूचना के बाद अस्पताल की टीम के साथ डॉ मनीष संबंधित कॉलोनियों में पहुंचे और दूरी बना कर चारों युवक से पूछताछ की. इसके बाद चारों की स्वास्थ्य जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version