बोकारो थर्मल के एफजीडी प्लांट काे किया गया सीओडी

बोकारो थर्मल के एफजीडी प्लांट काे किया गया सीओडी

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:48 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित 500 मेगावाट के एफजीडी प्लांट को सफलतापूर्वक 72 घंटे तक लगातार चलाने के बाद शनिवार को सीओडी (कॉमर्शियल ऑपरेशन डिक्लियर ) घोषित किया गया. 72 घंटे तक चलाने के बाद उसमें कोई अड़चन नहीं आयी. इस दौरान 500 मेगावाट वाले यूनिट से निकलने वाला ऐश को बाई प्लेन जंपर के द्वारा बंद कर एफजीडी से ही टोटल गैस को निकाला जा रहा था. इस दौरान प्रदूषण का पारामीटर नॉर्मल रहा. साथ ही जिप्सम बनाने की भी प्रक्रिया सफलतापूर्वक जारी रही. विदित हो कि लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से मेसर्स टेक्नो इलेक्ट्रिल कंपनी द्वारा इस प्लांट को स्थापित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को सिंदरी से ऑनलाइन इस प्लांट का उद्घाटन किया था. पावर प्लांटों में कोयला से होने वाले प्रदूषण को कम करने तथा कोयला से सल्फर हटाने को लेकर एफजीडी प्लांट का निर्माण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version