Bokaro Train Accident: बोकारो में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित
देश में ट्रेन हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब बोकारो में भी रेल हादसे की खबर है. दरअसल यहां मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.
Bokaro Train Accident : बोकारो के तुपकाडीह में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये. यह मालगाड़ी बोकारो से लोहा लेकर जा रही थी. घटना बुधवार की देर शाम की है. इसकी वजह से उस रूट का पूरा यातायात प्रभावित हुआ है. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
तुपकाडीह-चंद्रपुरा मेन लाइन में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ट्रेन का लोहा चारों तरफ फैल गया है. रास्ता क्लीयर करने का काम जारी है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. इसमें इंजन सहित करीब 50 कोच लगे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तुपकाडीह-चंद्रपुरा बीच मेन लाइन पर हुई है. इस कारण अप-डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
इन ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित
इससे वंदे भारत एक्सप्रेस, धनबाद इंटरसिटी, झालदा-मुरी सहित अन्य ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है. बता दें कि तुपकाडीह रेलवे स्टेशन बोकारो जिले में आता है. यह एक प्रमुख रेल रूट है. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस मौके पर पहुंची.
Also Read: Train Accident Conspiracy: कौन रच रहा है ट्रेन हादसे की साजिश? कहीं आतंकी वारदात तो नहीं