6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय फेस्ट का आयोजन, गीत में तन्मय रहे अव्वल

सेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार से दो दिवसीय मार थेओडासियस मेमोरियल इंटर स्कूल एमजीएम फेस्ट 2023 शुरू हुआ.

संवाददाता, बोकारो : सेक्टर चार स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार से दो दिवसीय मार थेओडासियस मेमोरियल इंटर स्कूल एमजीएम फेस्ट 2023 शुरू हुआ. सम्मानित अतिथि संस्थान अध्यक्ष बिशप एलेक्सियस मार इयूसेबिअस, नीति आयोग के एडिशनल मिशन निदेशक आनंद शेखर, बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, ओलिंपियन व अर्जुन पुरस्कार सम्मानित भागीरथ समाई व कोलकाता डायोसिस एडुकेशन ऑफिसर फादर डॉ जोशी वर्गीस ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहरण किया. डीसी श्री चौधरी ने प्रतियोगिता की शुरूआत की घोषणा की. अध्यक्ष बिशप इयूसेबिअस ने कहा : फेस्ट से विद्यार्थी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. खेलकूद मूल्यों को विकसित करने में सहायक है. खेलकूद से समय प्रबंधन व जीवन कौशल सीखते हैं.

श्री शेखर ने कहा कि खेलकूद बच्चों में नेतृत्व क्षमता व टीम भावना विकसित करता है. स्कूल व स्टूडेंट नीति आयोग के नेचुरल पार्टनर के समान हैं. एक-दूसरे के सहायक हैं. स्कूल एक अनुसूचित जनजाति बहुल गांव को गोद लेकर शिक्षा के माध्यम से विकसित कर सकते हैं. नीति आयोग व जिला प्रशासन सहयोग करेंगे. प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने कहा : मध्य प्रदेश, ओड़िशा, बिहार व झारखंड के लगभग 20 एमजीएम स्कूल के एक हजार विद्यार्थी भाग लेंगे. निबंध, रंगोली, विज्ञान मॉडल, खेलकूद आदि प्रतिस्पर्द्धा होगी. विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य पीए जकारिया, संत मेरी प्राचार्य फादर मैथ्यू थामस ने संबोधित किया. मौके पर फादर सुबिन डेनियल, राम लखन यादव, विश्वजीत पात्रा, फादर मैथ्यू थॉमस, पीए जाकरिया, राखी बनर्जी, एंसी वर्गीस, जिबिन थॉमस, अरविंद कुमार, मिनाक्षी ठाकुर, राजेश्वर सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, राजीव कुमार सिंह, सौरभ कुमार, वंदना कुमारी आदि मौजूद थे.

गीत में एमजीएम बोकारो के तन्मय अव्वल

सोलो सांग में एमजीएम बोकारो के तन्मय अव्वल रहे. एमजीएम भिलाई के कुशाग्र सनी व एमजीएम इटारसी के सत्यम बाथरी क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. 100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में एमजीएम राउरकेला की जयलक्ष्मी, एमजीएम राउरकेला की सुरेखा नाग, एमजीएम बोकारो की आयुषी सिंह, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में एमजीएम राउरकेला के दिनेश उरांव, एमजीएम बोकारो के आकाश सिंह, रोहित कुमार महतो, 400 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में एमजीएम बोकारो की आयुषी सिंह, एमजीएम राउरकेला की शिल्पा केरकेटा व एमजीएम बोकारो की अंशिका शौर्य, सांइस माडल प्रस्तुति में एमजीएम भिलाई के रौनक अग्रवाल, एमजीएम बोकारो के सक्षम झा व एमजीएम राउरकेला के अंशुमन गिरि, हिंदी कविता वरिष्ठ वर्ग में एमजीएम राउरकेला की बनी राठौर, एमजीएम भिलाई की अदिति च्रद्राकर व एमजीएम बोकारो की मुस्कान कुमारी, हिंदी भाषण वरिष्ठ वर्ग में एमजीएम भिलाई की इप्शिता उमारे, एमजीएम बोकारो की जेनिल सांगवी व एमजीएम राउरकेला की सोनम सिंह क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे.

Also Read: बोकारो : तीन करोड़ से बने 13 चेकडैम में पानी नहीं, मायूस हैं सैकड़ों किसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें