बोकारो अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभय कुमार (18) ने सोमवार की रात किराये के आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए (447) आवास की है. वह टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल था. सेरसा क्लब बोकारो टीम की तरफ से खेलने वाले अभय की पहचान एक फास्ट बॉलर के रूप में थी. वह बीडीसीए का निबंधित खिलाड़ी था. महुआटांड़ के रहनेवाले अभय कुमार ने रात करीब 11 बजे फांसी लगायी. घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोस में रहनेवाले उसके मित्र सोनू को हुई. सोनू करीब 11.30 बजे उसे खाना खाने के लिए बुलाने गया, तो देखा कि अभय फंदे से लटक रहा है. उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव का पंचनामा बना मंगलवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है. अभय के पिता शशिभूषण दांगी ने पुत्र को किसी भी तरह की मानसिक परेशानी होने की बात से इंकार किया है.
रात में पिता का कॉल नहीं किया रिसीव
शशिभूषण दांगी ने बताया कि वह प्रतिदिन अभय से मोबाइल पर रात आठ बजे बात करते थे. सोमवार की रात 8.30 बजे उन्होंने कॉल किया, तो घंटी बजती रही, लेकिन अभय ने कॉल रिसीव नहीं किया. दिनचर्या में व्यस्त होने की बात सोच वह सो गये. सुबह उनके बड़े भाई ने अचानक बोकारो चलने की बात कही. बताया कि पुत्र बीमार है. रास्ते में पता चला कि पुत्र की मौत हो चुकी है. श्री दांगी ने कहा कि डेढ़ साल से सेक्टर नौ में अकेले रह कर अभय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ क्रिकेट भी खेल रहा था. दीपावली में घर नहीं आने की बात कही थी. बताया था कि छठ में रामगढ़ स्थित फुआ के घर जायेगा. किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उन्होंने सवाल किया कि ऐसी कौन-सी वजह है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली.
Also Read: बोकारो : पीएम आवास योजना के 40 लाभुकों को मिला आवंटन पत्र, अभी खाली हैं 55 यूनिट आवास